Jaipur जंक्शन व ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर मिल रही बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन की सुविधा, 16 घंटे चालू रहते है दोनोंं स्टेशन

जल्द ही जगतपुरा,दुर्गापुर,कनकपुरा,सांगानेर रेलवे स्टेशन पर भी मिलेगी बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन की सुविधा

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर यात्री सुविधा में विस्तार करते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने वालों के लिए बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन की सुविधा चालू कर दी गई है । अब उन्हें जयपुर जंक्शन व ढेहर के बालाजी स्टेशन पर आते-जाते वक्त बैटरी के चार्ज खत्म होने की टेंशन नहीं होगी। अब वो अपने व्हीकल की लॉ-बैटरी देकर दूसरी फुल चार्ज बैटरी ले जा सकेंगे।

श्रीमती पूजा मित्तल- वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर नें बताया कि जयपुर जंक्शन व ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन की सुविधा दी जा रही है । जल्द ही यह सुविधा जयपुर के मंडल जगतपुरा,दुर्गापुर,कनकपुरा,सांगानेर रेलवे स्टेशन पर भी मिलगीं। लोगों को इस सुविधा का लाभ उठाने केे लिए प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज देना होगा। उक्त फर्म केवल स्वत: निर्मित बैटरी के लिए ही यह सुविधा प्रदान करेगी। हर दिन 900 लोग इस सुविधा का फायदा लें सकेंगे,दोनों स्टेशनों पर एक-एक बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन बनाए गए है। इसमें बैटरी स्वैप और चार्जिंग दोनों की सुविधा उपलब्ध है,लेकिन आमजन को केवल बैटरी स्वैप की ही सुविधा मिलेगी। जयपुर जंक्शन व ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर चार-चार यूनिट बनाई गई है,जिसमें 16 घंटे में 1800 से ज्यादा बैटरी चार्ज हो सकेगी। इसका 900 से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेंगा।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

‘आजादी के बाद अब तक का सबसे बड़ा फैसला’, GST रिफॉर्म पर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म्स पर कहा कि...

राज! रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने खुद बताया कार में PM मोदी के साथ क्या हुई थी बात

चीन में SCO शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र...

Bharat में होगा मिस फॉरएवर यूनिवर्स का ग्रैन्ड फिनाले

जयपुर के जी स्टूडियो में होगा भव्य आयोजन फॉरएवर मिस...