Bharat में होगा मिस फॉरएवर यूनिवर्स का ग्रैन्ड फिनाले

  • जयपुर के जी स्टूडियो में होगा भव्य आयोजन
  • फॉरएवर मिस इंडिया , मिसेज इंडिया और मिस्टीन इंडिया के विजेताओं की होगी क्राउन सेरेमनी

जयपुर। भारत के गुलाबी नगर जयपुर के सीतापुरा स्थित जी स्टूडियो में फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से दिसम्बर 2025 को फॉरएवर मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेन्ट का भव्य आयोजन होने जा रहा है।वेन्यू पार्टनर होटल रॉयल आर्किड के साथ फॉरएवर मिस यूनिवर्स के मंच पर फॉरएवर मिस इंडिया , मिसेज इंडिया एवं मिस्टीन इंडिया ब्यूटी पेजेन्ट के विजेताओं की क्राउन सेरेमनी भी की जाएगी।कार्यक्रम में देश-विदेश के जाने-माने फैशन डिजाइनर अपना कलेक्शन प्रदर्शित करेंगे साथ ही वैश्विक स्तर के नामचीन मेकअप आर्टिस्ट भी अपनी स्किल्स को प्रदर्शित करेंगे।गौरतलब है की इवेन्ट में दुनियाभर से 5000 से अधिक मॉडल्स भाग लेंगी जिनमे से केवल 250 प्रतिभागियों को ही फाइनल राउन्ड में पहुंचने का अवसर मिल पाएगा।आयोजन को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर लाइव प्रदर्शित किया जाएगा।इवेन्ट के प्रत्येक प्रतिभागी को वैश्विक पहचान के साथ एक यूनिक आईडी दी जाएगी।फॉरएवर स्टार इंडिया के फाउंडर और सीईओ राजेश अग्रवाल एवं डायरेक्टर जया चौहान पर्सनल मेन्टरशिप के साथ ग्रूमिंग टिप्स व प्रोफेशनल ट्रेनिंग देकर फाइनल राउन्ड के प्रतिभगियों के टैलेन्ट को तराशेंगे।फॉरएवर स्टार इंडिया की तरफ से फॉरएवर मिस यूनिवर्स 2025 की क्राऊनिंग की जाएगी तथा उन्हें टाइटल टैग , मोमेन्टो , बुके , प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षक उपहार दिए जाएंगे।फॉरएवर स्टार इंडिया के फाउंडर और सीईओ राजेश अग्रवाल ने बताया की इवेन्ट के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो फॉरएवर स्टार इंडिया की वेबसाइट www.fsia.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और फैशन जगत में अपनी पहचान बनाने की ख्वाहिश रखने वाले इस बड़े अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

‘आजादी के बाद अब तक का सबसे बड़ा फैसला’, GST रिफॉर्म पर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म्स पर कहा कि...

राज! रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने खुद बताया कार में PM मोदी के साथ क्या हुई थी बात

चीन में SCO शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र...

Jaipur जंक्शन व ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर मिल रही बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन की सुविधा, 16 घंटे चालू रहते है दोनोंं स्टेशन

जल्द ही जगतपुरा,दुर्गापुर,कनकपुरा,सांगानेर रेलवे स्टेशन पर भी मिलेगी बैटरी...