बालश्रम एवं मानव दुर्व्यापार की रोकथाम हेतु लिखित पुस्तक होप रिस्टॉर्ड जिला कलेक्टर को भेंट कर चित्तौडग़ढ़ जिले को बालश्रम मुक्त बनाने की अपील

जिला कलेक्टर से भेंट कर चित्तौड़गढ़ जिले को बालश्रम मुक्त बनाने की अपील, बालश्रम करवाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही आवश्यक

(होप रिस्टॉर्ड पुस्तक के साथ प्रधानमंत्री का संदेश, बालश्रम मुक्त बने समाज)

चित्तौड़गढ़ l बालश्रम की रोकथाम हेतु लिखित पुस्तक होप रिस्टॉर्ड की प्रति चित्तौड़गढ़ जिले के जिला कलेक्टर श्र्री अलोक रंजन को भेंट कर बाल अधिकारो के संरक्षण हेतु प्रयासरत कार्यकर्ताओं ने चित्तौड़गढ़ जिले को बालश्रम मुक्त जिला बनाने की अपील की l

इस अवसर पर श्री ओम प्रकाश तोषनीवाल (सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई चित्तौडग़ढ़ ने कहा की आज हमारे देश में बालश्रम उन्मूलन के लिए कई प्रभावी नीतियां और कड़े कानून हैं, लेकिन जब तक इस बारे में लोगों के बीच जागरूकता नहीं होगी और पूरा समाज इसकी जिम्मेदारी लेकर अपना काम नहीं करेगा, तब तक यह एक चुनौती के रूप में बना रहेगा। इस दिशा में पुस्तक होप रिस्टॉर्ड एक विकल्प है जो इस हेतु कार्य योजना बनाकर बालश्रम मुक्त समाज हेतु दिशा देगी l
इस दौरान टीम टीम द्वारा बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य लोकेश आर्य और अरुणा राठौर को भी यह पुस्तक भेंट की गई। प्रियंका पालीवाल अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ने पुस्तक को बालश्रम रेस्क्यू अभियानों के लिए उपयोगी बताया।

पुस्तक के लेखक एवं बाल अधिकार विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र पंड्या ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की रिपोर्ट- ‘बाल श्रम: वैश्विक अनुमान 2020, रूझान और आगे की राह’ के मुताबिक साल 2020 की शुरुआत में पूरी दुनिया में 16 करोड़ बच्चे बाल श्रम की चपेट में थे, इनमें 6.3 करोड़ लड़कियां और 9.7 करोड़ लड़के हैं l यानी दुनिया का हर 10 में से एक बच्चा मजदूरी करने पर मजबूर है। बालश्रम को लेकर भारत में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक पूरे देश में पांच से 14 साल के बीच के मजदूरों की संख्या 1.10 करोड़ है l यह देश में बच्चों की कुल संख्या का 3.9 फीसदी हिस्सा है l होप रिस्टॉर्ड पुस्तक में भारत राष्ट्र में बालश्रम रोकने हेतु बने विभिन्न कानून, नियम एवं योजनाओं की जानकारी सहित बाल श्रमिकों के रेस्क्यू से पुनर्वास की प्रक्रिया को सरल भाषा में व्यक्त करती है l

इस अवसर पर गायत्री सेवा संस्थान के प्रतापगढ़ जिला समन्वयक रामचन्द्र मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुस्तक हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुभकामनाएं जारी करते हुए पत्र लिखा वही राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार के सदस्य प्रियंक क़ानूनगों ने पुस्तक होप रिस्टॉर्ड को विभिन्न हित धारको के लिए उपयोगी बताया l इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक नविन किशोर काकड़दा व गायत्री सेवा संस्थान के सदस्य अब्दुल वाहिद, शोभा गर्ग मौजूद थे

जल्द ही इस पुस्तक के आधार पर जिला स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा l

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 7 January 2026

Jagruk Janta 7 January 2026Download

तू-तू, मैं-मैं के बीच ‘लड़ना है तो बाहर आ जा’, BAP विधायक ने बीजेपी सांसद को धमकाया….

बांसवाड़ा में बैठक के दौरान बीएपी सांसद राजकुमार रोत...