दहमी बालाजी पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने पति पत्नी सहित चार साल के मासूम तीनों को टायरों से रोंदते हुए निकल गया

जयपुर–दहमी बालाजी पुलिया पर सोमवार दोपहर 1 बजे रोड़ एक्सीडेंट मे पति-पत्नी सहित 4 साल के मौसम की मौत हो गई। तीनों बाइक से घर लौट रहे थे इस दौरान तेज रफ्तार भाई को तेज रफ्तार में ट्रेलर ने साइड से दबा दिया।तीनों को टायरों से रोदते हुए ट्रेलर निकल गया । हेड कांस्टेबल विनोद ने बताया हादसे में राजा पार्क निवासी दीपक वर्मा 34 उनकी पत्नी माया देवी 30 और 4 साल के बेटे दक्षित की मौके पर ही मौत हो गई ।मृतक परिवार की राजा पार्क के गुरु नानकपुरा में ड्राई क्लीन की दुकान थी जो परिवार के साथ बोराज बगरू के पास ससुराल आया हुआ था दोपहर करीब 1:00 बजे मासूम बेटे को लेकर पति-पत्नी बाइक से बोराज से अपने घर राजा पार्क जाने के लिए निकले थे। दहमी बालाजी पुलिया के पास तेज रफ्तार लेने साइड में दबा दिया। इसके चलते बाइक सहीत तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए टायरों के नीचे आने बेकाबू ट्रेलर ऊपर से निकल गया । बगरू थाना पुलिस एक्सीडेंट सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना कर शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए तीनों शव को सीएससी बगरू की मोर्चरी में भिजवाए।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

“साइबर किड्स” इंटर-स्कूल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सम्पन्न

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान की नारायण चिल्ड्रन एकेडमी द्वारा...

7 घंटे बाद निकाले गए डूबे दोनों युवकों के शव, मोर्चरी में रखवाये

माउण्ट आबू - माउण्ट आबू के चार युवक आबूरोड...