“साइबर किड्स” इंटर-स्कूल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सम्पन्न

उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान की नारायण चिल्ड्रन एकेडमी द्वारा सेवामहातीर्थ, लियो का गुड़ा, बड़ी में “साइबर किड्स” इंटर- स्कूल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। सूचना प्रौद्योगिकी विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में डिजिटल जागरूकता, वैज्ञानिक सोच और प्रतिस्पर्धी भावना को प्रोत्साहित करना था।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में उदयपुर के 16 आरबीएसई और सीबीएसई सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छटी से आठवीं कक्षा के 236 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रथम और मिकाडो ग्लोबल स्कूल उपविजेता रहे।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक गौड़, विशिष्ट अतिथि नरेश चंद्र अग्रवाल एवं रामनिवास और अध्यक्षता नारायण सेवा संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल ने की।
जिला शिक्षा अधिकारी गौड़ ने विद्यार्थियों को तकनीक का जिम्मेदारी से उपयोग करने की प्रेरणा दी, जबकि निदेशक वंदना अग्रवाल ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए योग्य छात्रों को उच्च शिक्षा में सहयोग देने का आश्वासन दिया।
प्रतियोगिता का संचालन कक्षा आठ की छात्रा दृष्टि डांगी ने किया और क्विज़ मास्टर्स किशन शर्मा, अनित यादव एवं इशिता शेखावत ने पूरे जोश से प्रश्नोत्तरी संपन्न कराई।
विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने इसे ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी अनुभव बताते हुए नारायण चिल्ड्रन अकेडमी की प्राचार्य डॉ.अर्चना गोलवलकर,सहित संस्थान का आभार जताया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

7 घंटे बाद निकाले गए डूबे दोनों युवकों के शव, मोर्चरी में रखवाये

माउण्ट आबू - माउण्ट आबू के चार युवक आबूरोड...