
13 जुलाई 2025 को होगा भव्य आयोजन
चौमूं | विराज फाउंडेशन के तत्वावधान में 13 जुलाई 2025 (रविवार) को आयोजित होने वाले अष्टम शिव पार्थिव महारुद्राभिषेक कार्यक्रम के पोस्टर का भव्य विमोचन चौमूं थानाधिकारी प्रदीप शर्मा द्वारा किया गया। नगेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं तथा लोगों की आस्था को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी और उद्देश्य की सराहना करते हुए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी, प्रदेश संरक्षक डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, प्रदेश महासचिव बनवारीलाल शर्मा, सी.एम. सैनी, चंद्रप्रकाश शर्मा, शिक्षाविद ईश्वरदास शर्मा, मकखनलाल शर्मा, डॉ. सीताराम कुमावत, डॉ. एम.के. अग्रवाल, ओमप्रकाश रीडर, नरेंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।