सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत से किया सीजन का आगाज, राजस्थान को दी 44 रनों से मात

SRH vs RR: आईपीएल के 18वें सीजन का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले को 44 रनों से अपने नाम करने के साथ सीजन का आगाज जीत के साथ किया है। राजस्थान की टीम को इस मैच में 287 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए वह 242 रन बनाने में कामयाब हुए।

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज काफी धमाकेदार तरीके से देखने को मिला जिसमें पहले ही मुकाबले में केकेआर को आरसीबी के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं आज यानी 23 मार्च को दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से मात देने के साथ सीजन का आगाज बड़ी जीत के साथ किया है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रनों का स्कोर बनाया है, जिसमें उनकी तरफ से इशान किशन के बल्ले से जहां 106 रनों की नाबाद शतकीय पारी देखने को मिली है तो वहीं ट्रेविस हेड ने 67 रनों की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट तुषार देशपांडे ने हासिल किए।

राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर्स में 242 रनों का स्कोर बनाने में ही कामयाब हो सकी, जिसमें उनकी तरफ से संजू सैमसन ने 66 जबकि ध्रुव जुरेल ने 70 रनों की पारी खेली। पारी के अंतिम ओवर्स में शिमरन हेटमायर ने जरूर 42 रनों की तेज पारी खेलने के साथ हार के अंतर को थोड़ा कम करने की जरूर कोशिश की। सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत’ के विज़न को साकार करने हेतु एमएसएमई और निर्माताओं को सशक्त बनाएं-बागड़े

“राजस्थान बिज़नेस फ़ोरम”का शुभारंभ जयपुर। देश का औद्योगिक विकास मुख्यतः...

Jagruk Janta Hindi News Paper 21 January 2026

Jagruk Janta 21 January 2026Download जागरूक जनता व्हाट्सएप चैनल को...

11 फरवरी को पटल पर रखा जायेगा राजस्थान प्रदेश का बजट

राजस्थान बजट की तारीख का ऐलान करने के साथ...