न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद अब फैंस के मन में ये सवाल आ रहा है कि टीम इंडिया का अगला मैच कब और किस टीम के साथ होगा।

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही फैंस अब बेसब्री के साथ IPL का इंतजार का कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होने वाला है। IPL का आगामी सीजन थोड़ा बदला हुआ नजर आएगा। इस सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों का रंग-रूप बदल गया है। कई बड़े खिलाड़ी आगामी सीजन में नई फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं जो फैंस टीम इंडिया को फॉलो करते हैं उनके मन में एक सवाल ये है कि भारत का अगला मुकाबला कब और किस टीम के साथ होगा। तो आइए हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं।
इस टीम के खिलाफ होगा टीम इंडिया का अगला मुकाबला
भारतीय टीम को अपना अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां वह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम , तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लंदन में , चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन में खेला जाएगा।
भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल
20 जून भारत बनाम इंग्लैंड 3:30 PM लीड्स टेस्ट
2 जुलाई भारत बनाम इंग्लैंड 3:30 PM बर्मिंघम टेस्ट
10 जुलाई भारत बनाम इंग्लैंड 3:30 PM लॉर्ड्स, लंदन टेस्ट
23 जुलाई भारत बनाम इंग्लैंड 3:30 PM मैनचेस्टर टेस्ट
31 जुलाई भारत बनाम इंग्लैंड 3:30 PM द ओवल, लंदन टेस्ट
इंग्लैंड के पिछले दौरे पर भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में 2-1 से बढ़त हासिल की थी। कोविड की वजह से सीरीज के आखिरी मैच को रि-शेड्यूल कर दिया गया था। इसके बाद 2022 में हुई सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज 2-2 से बराबर कर ली थी।
इंग्लैंड सीरीज में भारत को मिल सकता है नया कप्तान
भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड का ये दौरा कई मायनों में खास होने वाला है। इस दौरे के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। ऐसा हो सकता है कि रोहित शर्मा इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा न हों और उनकी जगह किसी नए खिलाड़ी को कप्तानी को मिले। दरअसल इससे पहले टीम इंडिया ने अपना आखिरी टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में खेला था, जहां उन्हें 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। उस हार के बाद लगातार रोहित की कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे।