वनडे वर्ल्ड कप से कैसे अलग है चैंपियंस ट्रॉफी? दोनों टूर्नामेंट में क्या है बड़े अंतर, जानिए यहां

चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप का फॉर्मेट एक जैसा ही है। वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन 4 साल में के बार होता है, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कोई टाइम फिक्स नहीं है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। ये टूर्नामेंट इस बार हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत साल 1998 में हुई थी और आखिरी बार ये टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था। दोनों ही टूर्नामेंट का फॉर्मेट लगभग एक जैसा ही है। हालांकि फैंस सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप को लेकर उत्साहित रहते हैं, लेकिन बेहद कम लोगों को इस बात की जानकरी होगी कि इन दोनों टूर्नामेंट्स में क्या अंतर है। आइए हम आपको बताते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप और और चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा अंतर क्या है।

वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के बीच अंतर
आपको बता दें कि, दोनों ही टूर्नामेंट का आयोजन आईसीसी करवाती है। वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन 4 साल में एक बार होता है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए कोई निश्चित समय निर्धारित नहीं है। हालांकि दोनों ही टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाता है। टूर्नामेंट की शुरुआत लीग मैच से होती है फिर फिर सेमीफाइनल के साथ फाइनल खेले जाते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ 8 टीमें हिस्सा लेती हैं जबकि वनडे वर्ल्ड कप में पहले 14 और अब 10 टीमें हिस्सा लेती हैं।

वनडे फॉर्मेट की तुलना में चैंपियंस ट्रॉफी एक छोटा टूर्नामेंट है। इसमें 8 टीमें हिस्सा लेती हैं और ये राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत खेला जाता है। साल 1998 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी और साल 2017 में इसका आखिरी संस्करण खेला गया था। वहीं आठ साल बाद 2025 में एक बार फिर से इसकी वापसी हो रही है। इस बार का टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ट्रैवल नहीं करेगी और हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

फैंस के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है ODI वर्ल्ड कप
वनडे वर्ल्ड कप फैंस के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर और सभी इसका बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। इसमें पहले 14 टीमें तो अब 10 टीमें हिस्सा लेती हैं। साल 2023 इसका पिछले एडिशन था जिसमें 10 टीमों ने भाग लिया था। वहां ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। यह टूर्नामेंट 1975 में इंग्लैंड में शुरू हुआ था।

क्वालिफिकेशन सिनेरियो
वर्ल्ड कप में, टॉप 8 या 10 टीमें अपनी आईसीसी रैंकिंग के आधार पर या यदि वे मेजबान हैं तो सीधे क्वालीफाई करती हैं, जबकि अन्य टीमें क्वालीफायर खेलकर अपनी जगह पक्की करती हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के लिए कोई नियम नहीं है, एक निश्चित कट-ऑफ तारीख पर टॉप आठ टीमें टूर्नामेंट में जगह बना लेती हैं। इस बार इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफिकेशन वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल के जरिए हुआ था, जहां टॉप 8 टीमों ने क्वालीफाई किया था।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

राजस्थान Krishi अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा के वैज्ञानिकों ने किया कृषकों के खेतों में भ्रमण

जयपुर.अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (सब्जी फसल ), राजस्थान...

अंता विधानसभा उपचुनाव: आम आदमी पार्टी (AAP) का निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को समर्थन!

जयपुर. राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी...

Jagruk Janta Hindi News Paper 22 October 2025

Jagruk Janta 22 October 2025Download