16वीं राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र की कार्यवाही शुरू, वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश कर रही बजट

जयपुर: राजस्थान विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हुई. वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश कर रही हैं. इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधानसभा पहुंचे. उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी आज सरकार का दूसरा बजट पेश कर रही हैं. इससे पहले राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी जयपुर में राज्य विधानसभा पहुंचीं. सुबह 11 बजे राजस्थान का बजट पेश करेंगी. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का दूसरा बजट आज सदन में पेश किया जाएगा. इससे पहले बजट की कॉपियां विधानसभा पहुंची. कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा बजट की कॉपियां पहुंची. सुबह 11 बजे विधानसभा में प्रदेश की उम्मीदों व बहबूदी का बजट पेश करेंगी. आत्मविश्वास से लबरेज दीया कुमारी का 2 घंटे से अधिक बजट भाषण चल सकता है. बजट के रूप में प्रदेश सरकार का विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगी. बजट में हर वर्ग के विकास की योजनाओं का ताना-बाना बुना है.

पब्लिक प्लेस में फ्री वाईफाई संभवः
क्षेत्रीय विरासत केंद्रों की घोषणा संभव, शेखावाटी, बृज, हाड़ौती, मेवाड़, मारवाड़, क्षेत्रीय विरासत केंद्र स्थापित करने की घोषणा संभव, पारंपरिक व्यंजन, वेशभूषा, लोक कला के संरक्षण और प्रचार का काम क्षेत्रीय विरासत केंद्र करेंगे. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पब्लिक प्लेस में फ्री वाईफाई संभव है.

जैसलमेर के तनोट राय मंदिर के विकास की घोषणा संभवः
सांस्कृतिक धरोहर मिशन की शुरुआत की घोषणा संभव, इसके तहत धार्मिक स्थलों के नवीनीकरण और उन्नयन के लिए अनुदान दिया जाएगा. त्रिवेणी संगम पर्यटन सर्किट की स्थापना की घोषणा संभव, पुष्कर के घाटों और मंदिरों का अपग्रेडेशन पुनर्निर्माण करने के लिए घोषणा संभव, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर देवनारायण कॉरिडोर के निर्माण में तेजी की कार्य योजना और देशनोक के करणी माता, जैसलमेर के तनोट राय मंदिर का विकास करने की घोषणा संभव है.

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

यूईएम जयपुर में 10वें दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

जयपुर.यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने शनिवार,...

विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना जारी, सदन में गुजारी रात, जानें पूरा मामला

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि तीन मंत्रियों...