पूर्व सीएम सलाहकार नें बजट पर दी प्रतिक्रिया बोले सस्ती लोकप्रियता एवं वाहवाही लूटने वाला है बजट

सिरोही : केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट केवल सस्ती लोकप्रियता एवं वाह वाही लूटने का बजट है। आयकर में छूट का ढिंढोरा पीट कर जनता को गुमराह किया जा रहा है लेकिन देश की आधी आबादी बेरोजगार है उनकी आय के कोई साधन या संसाधन सुनिश्चित नहीं किए गए हैं मोदी के नेतृत्व की भाजपा की केंद्र सरकार केवल नफरत की राजनीति कर सकती है। यह कहना है राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार रहें संयम लोढ़ा का उन्होंने कहा कि देश का समुचित विकास करना, आम जनता को राहत पहुंचाना, महंगाई पर नियंत्रण रखना इनके बस की बात नहीं है मोदी की गारंटी जुमला बनकर रह गई है महंगाई चरम पर है, आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है किसान और बेरोजगार आत्महत्या कर रहे हैं युवाओं के लिए रोजगार के अवसर समाप्त हो रहे हैं आम जनता को सबसे ज्यादा उम्मीद पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने या उनकी दरे कम करने की थी जो पूरी नहीं की गई नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने इस बजट से आम जनता को निराश कर दिया है।

हवाई सेवा से सिरोही को जोड़ने के लिए धन राशि उपलब्ध करवाने की उम्मीद थी लेकिन वो निराशा साबित हुई, इसी तरह गुलाब गंज से माउंट आबू की नई सड़क देश भर के पर्यटकों के लिए होली गिफ्ट हो सकता था लेकिन केंद्र सरकार नें इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
सिरोही जिले को रेल नेटवर्क से जोड़ने की कई दशकों से चली आ रही मांग को इस बार भी पूरा नहीं किया गया है जबकि क्षेत्रीय सांसद इसका दावा कर रहे थे उनके दावे समाचार पत्रों की सुर्खियों एवं लोकप्रियता तक ही सीमित रह गए।
सिरोही जिले को नर्मदा का पानी उपलब्ध करवाने एवं जिला मुख्यालय को रेल नेटवर्क से जोड़ने की काफी उम्मीदें थी बदहाल संचार व्यवस्था में सुधार की घोषणा की उम्मीद थी और इस लोकसभा चुनाव में भाजपा ने वादा भी किया था लेकिन कोई उम्मीद पूरी नहीं हुई है ।
इस बजट में कोई विजन नहीं है, दिशाहीन बजट है।
“संयम लोढ़ा पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार”

रिपोर्ट : तुषार पुरोहित सिरोही

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

खनन परियोजना के विरोध में Congress व BJP दोनों दलों को सौंपे ज्ञापन

जनता बोली – जल, जमीन और जंगल बचाने की...

जैन CPR ट्रेनिंग केंद्र का शुभारम्भ, निःशुल्क दी जाएगी ट्रेनिंग

(भारत का पहला निःशुल्क जनसेवा आधारित सीपीआर प्रशिक्षण केंद्र...

Jagruk Janta Hindi News Paper 15 October 2025

Jagruk Janta 15 October 2025Download

BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान, अंता से उम्मीदवार के नाम का एलान आज होगा घोषित

जयपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान देते हुए...