विधान सभा सत्र चालीस दिन चलाये जाने का लक्ष्य- देवनानी

  • सोलहवीं राजस्थान विधान सभा के तृतीय सत्र के लिए पत्रकार मंत्रणा समिति की बैठक
  • ​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​सदन के नये कलेवर का समिति ने किया अवलोकन, सर्वदलीय बैठक बुधवार को

जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि सोलहवीं राजस्थान विधान सभा के तृतीय सत्र को चालीस दिन चलाये जाने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए पूरे प्रयास किये जायेंगे। यह सत्र कागज रहित और कागज सहित दोनों तरह से चलाया जाएगा। राजस्थान विधान सभा के सदस्यगण को पेपरलैस प्रकिया का सामूहिक और व्यक्तिगत दोनों ही तरह से प्रशिक्षण दे दिया गया है।वन नेशन-वन एप्लीकेशन के तहत नेवा के अधिकारियों द्वारा सदन में भी सदस्यों को ऑनलाईन प्रक्रिया में मदद प्रदान की जाएगी।

सोलहवीं और पन्द्रहवीं विधान सभा के प्रश्नों के जवाब आने में उल्लेखनीय प्रगति- श्री देवनानी ने बताया है कि सोलहवीं विधान सभा में पूछे गये प्रश्नों में से 88 प्रतिशत के जवाब विधान सभा को प्राप्त हो गए है। उन्होंने बताया है कि सोलहवीं विधान सभा में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को 10049 प्रश्न भिजवाये गये थे। अब इसमें से 1246 प्रश्नों के जवाब आने शेष है। पन्द्रहवीं विधान सभा के भी बकाया पाँच हजार प्रश्नों में से 70 प्रतिशत प्रश्नों के जवाब विधान सभा को प्राप्त हो गए है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उनके स्तर पर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की दो बार विधान सभा में बैठक बुलाई गई और मुख्य सचिव को भी इस संबंध में पत्र भेजा गया। शेष प्रश्नों के जवाब भी सत्र आरम्भ होने से पहले विधान सभा को मिल जाएंगे। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान प्रश्नकाल और शून्यकाल में राज्य सरकार के संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को अधिकारी दीर्घा में मौजूद रहने के लिए भी राज्य सरकार को कहा गया है।

मीडिया से सकारात्मक बने रहने का आग्रह- राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने पत्रकार दीर्घा मंत्रणा समिति में उपस्थित सदस्यों से विधान सभा संबंधी समाचारों में सकारात्मक रुख अपनाए जाने का आग्रह किया है।

सर्वदलीय बैठक बुधवार को- राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बताया है कि तृतीय सत्र के लिए सर्वदलीय बैठक बुधवार को बुलाई गई है। इसमें सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी दलों के जनप्रतिनिधिगण से चर्चा की जाएगी।

गुलाबी सदन का अवलोकन किया मंत्रणा समिति ने- राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बताया है कि विधान सभा का सदन नये कलेवर में तैयार किया गया है। गुलाबी शहर का सदन भी गुलाबी रंग में तैयार किया गया है। श्री देवनानी ने पत्रकार मंत्रणा समिति के सदस्यों को नये कलेवर में तैयार सदन का अवलोकन करवाया।

विधान सभा में पत्रकारों के लिए सभी व्यावहारिक सुविधाएं– राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बैठक में कहा है कि विधान सभा सत्र के दौरान कवरेज के लिए आने वाले सभी प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाता, छायाकार और कैमरामैन के लिए सभी व्यावहारिक सुविधाएं की जाएंगी। उन्होंने कहा है कि छायाकारों और कैमरामैनों के लिए विधान सभा के पश्चिमी पोर्च के समीप वाटर प्रुफ टेन्‍ट पर्दे सहित लगाया जाएगा जिसमें पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था भी की जाएगी। इसमें छायाकारों के बैठने और विधायकगण से बातचीत करने की उचित व्यवस्था भी की जाएगी। मीडिया के प्रतिनिधिगण को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। श्री देवनानी ने समिति के सभी सदस्यों को वर्ष 2025 के राजस्थान विधान सभा के वॉल और टेबल कैलेण्डर भेंट किये।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रेस क्लब के 34वें स्थापना दिवस का शानदार आगाज, रंगबिरंगी रोशनी में नहाया क्लब परिसर

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के 34वंे स्थापना दिवस समारोह...

खनन परियोजना के विरोध में Congress व BJP दोनों दलों को सौंपे ज्ञापन

जनता बोली – जल, जमीन और जंगल बचाने की...

जैन CPR ट्रेनिंग केंद्र का शुभारम्भ, निःशुल्क दी जाएगी ट्रेनिंग

(भारत का पहला निःशुल्क जनसेवा आधारित सीपीआर प्रशिक्षण केंद्र...

Jagruk Janta Hindi News Paper 15 October 2025

Jagruk Janta 15 October 2025Download