विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी

मेहंदीपुर बालाजी. 76वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री बालाजी महिला पी.जी. कॉलेज परिसर में ट्रस्ट द्वारा संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा 76 वीं गणतंत्र दिवस महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश पुरी द्वारा की गई। मुख्य अतिथि डॉ० राममूर्ति मीणा सहायक निदेशक (इग्नू) विशिष्ट अतिथि श्री रामजी लाल, डॉ. विजेन्द्र शर्मा, श्री एम.के. माथुर व श्री इशांक बंसल आदि के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के साथ ध्वजारोहण किया गया। और तिरंगे को सलामी दी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में संस्थानों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जो स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीदों को समर्पित थी। उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। यह सम्मान विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने व उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिए गये। उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। यह सम्मान विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने व उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिए गये।
मुख्य अतिथि डॉ. राममूर्ति मीणा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए आत्मनिर्भर भारत, शिक्षा के महत्व और समाज में सकारात्मक योगदान करने पर बल दिया उन्होंने ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बालाजी ट्रस्ट अध्यक्ष, महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिक स्तर से स्नातकोत्तर स्तर तक, संस्कृत महाविद्यालय, तकनीकी महाविद्यालय में पूर्णतया निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने हेतु । क्षेत्र की छात्राओं को अवसर प्रदान किया जा रहा है। ट्रस्ट द्वारा पूर्णतया निःशुल्क शिक्षा के साथ ।
पठन-पाठन सामग्री के अन्तर्गत पुस्तकें, बैग, गणवेश व जैकेट प्रदान करवाए जाते हैं। महाराज जी का मुख्य उद्देश्य श्री बालाजी तीर्थ धाम परिक्षेत्र की नारी शक्ति को शिक्षा प्रदान करवा कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना एवं जिस प्रकार मेहंदीपुर बालाजी धार्मिक नगरी के रूप में सर्वत्र विख्यात है ठीक उसी प्रकार शिक्षा नगरी के रूप में भी ख्याति होनी चाहिए। इस पुनीत कार्य के लिए डॉ. मीना ने महंत महाराज का आभार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि श्री रामजीलाल ने ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र मे किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और अन्त में महाविद्यालय । प्राचार्य ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
रिपोर्ट-प्रदीप बोहरा