विधायक चैरिटेबल ट्रस्ट बडोड़ा गांव ने लाठी थाना अधिकारी राजेश को सौंपी 500 रेडियम बेल्ट पट्टी, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए होगी कारगर साबित

जैसलमेर. स्व.श्री भोपाल सिंह पूर्व जिला प्रमुख एवं विधायक चैरिटेबल ट्रस्ट बडोड़ा गांव द्वारा लाठी थाना अधिकारी राजेश जी को रिफ्लेक्टिव पटी व रेडियम बेल्ट गायों के लिए 500 बेल्ट व पटी सुपर्द की गई ओर पुलिस स्पीड नियंत्रण वाहन संबंधित अधिकारि किशना राम जी रावल सिंह जी रामस्वरूप जी को सौंपी गई. जिसमें रेडियल बेल्ट और रिफ्लेक्टिव पटी सौंपी गई जो आने जाने वाले वाहनों पर लगाई जाएगी और देरावर सिंह भाटी बड़ौड़ा गांव ने बताया कि आए दिन ट्रैक्टर ट्राली जिसके पीछे रेडियम पट्टी नहीं होती और शाम के समय स्पीड में उसे वह दिखाई नहीं देते है और उससे वह टकरा जाती है. जिससे हादसे होते हैं उसमें कई जन हानि भी होती है और रोड के ऊपर बैठी गाय भी नजर नहीं आती है जिससे एक्सीडेंट ज्यादा होते हैं. उसे रोकने हेतु स्वर्गीय श्री भोपाल सिंह पूर्व जिला प्रमुख एवं विधायक चैरिटेबल ट्रस्ट बडोड़ा गांव द्वारा पहल शुरू की गई है, जिसमें रेडियम बेल्ट बांधने और रिफ्लेक्टिव पटी लगाने से एक्सीडेंट कम होंगे और रोड पर चलने वाले वाहन जिनके पीछे रेडियम पट्टी लगी होने से एक्सीडेंट कम होंगे ऐसे ही सार्वजनिक और पुण्य के कार्य करते रहे इसी के साथ रमेश जी खत्री रामदेव मोटर्स का भी धन्यवाद जिन्होंने भी सहयोग किया.

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सदन और आसन की गरिमा को बनाये रखे:- देवनानी

सदन शांतिपूर्वक, नियमों और परम्पराओं से चलने पर बनी...

सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, जयपुर के अनिल सैनी सम्मानित

जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, जयपुर में कार्यरत अनिल...

मंत्री के.के. विश्नोई ने ढीमड़ी डेम पर हर घर नल योजना का किया शुभारंभ

गुड़ामालानी, बाड़मेर। राज्य के माननीय मंत्री श्री के.के. विश्नोई...