मातारानी ज्वलेर्स लूटकांड के तीसरे आरोपी को पड़ौसी राज्य से भारद्वाज ने बापर्दा किया गिरफ्तार, 20 से अधिक कांड में है शामिल
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर पुलिस युद्धस्तर पर पेंडिंग मामलों का पटाक्षेप करने में लगी हुई है जंहा बीते कई सप्ताहों से कई वांछनीय बदमाशों को काल कोठरी में एसपी प्रीति की टीम पहुंचा चुकी है । शनिवार को एक ऐसी ही कार्यवाही जेएनवीसी पुलिस द्वारा अंजाम दी गई है । बीते वर्ष अक्टूबर माह में जेएनवीसी थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान लूटने के तीसरे फरार आरोपी को गुरुग्राम हरियाणा की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर बापर्दा गिरफ्तार कर बीकानेर लाया गया है । वंही इस लूटकांड में शामिल दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है ।
जेएनवीसी थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि
दिनांक 01-10-2020 को थाना जेएनवीसी पर सुरेश कुमार सोनी ने परिवाद दिया कि उसकी मातारानी ज्वलेर्स की दुकान पर तीन हथियाबंद बदमाशो द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है । इस पर पुलिस ने लुट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया । और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी से मिले फुटेज और साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की गई जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों अमित जनागल व मुकेश पंवार को गिरफतार कर लिया था । पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान उगला की उनके साथ इस लूटकांड में अमित गोदारा भी शामिल था । थानाधिकारी भारद्वाज ने बताया गोदारा का नाम सामने आते ही उसकी कुंडली खंगाली गई तो पड़ताल में सामने आया कि अमित गोदारा काफी शातिर बदमाश है जिसके के विरुद्ध पूर्व में करीब 20 प्रकरण लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, आयुध अधिनियम आदि के दर्ज हैं जो पिछले 6 माह से फरार चल रहा था । इस दौरान आरोपी के गुरुग्राम हरियाणा की जेल में होने की सूचना मिली तो थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज पुलिस निरीक्षक मय टीम ने गुरूग्राम हरियाणा जेल से आरोपी अमित गोदारा को प्रोडेक्शन वारण्ट बापर्दा गिरफ्तार कर शनिवार को बीकानेर लाया गया । पुलिस टीम आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है ।
.