200 मीटर तक आग ही आग, जलती गाड़ियां, अग्नि से लिपटे लोग भाग रहे थे, पढ़ें जयपुर ब्लास्ट की आंखों देखी

200 मीटर तक आग ही आग, जलती गाड़ियां, अग्नि से लिपटे लोग भाग रहे थे, पढ़ें जयपुर ब्लास्ट की आंखों देखी

जयपुर @ जागरूक जनता. राजस्थान में आज सुबह 5:20 पर नेशनल हाईवे पर एक तेज धमाका हो गया. धमाका होते ही 200 मीटर के एरिया में पूरी आग छा गई. लोगों की समझ में ही नहीं आया यह क्या हुआ? हादसे की चपेट में 40 से 50 गाड़ियां आ गई. अब तक 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. इसके अलावा 41 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके साथ ही 2 किलोमीटर क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. हादसा अजमेर रोड पर भांकरोटा पेट्रोल पंप के पास हुआ. आइए जानते हैं हादसे की पूरी कहानी चश्मदीद की जुबानी…

जागरूक जनता को आंखों देखने वाले व्यक्ति ने बताया कि, ‘मैं सुबह 5:20 पर अपने फार्म हाउस में था जो कि सामने ही है. मैं गाड़ी में बैठकर बाहर निकलने वाला ही था कि तभी एक तेज धमाका हुआ. धमाका मेरी गाड़ी की जगह से कुछ दूरी पर था लेकिन इस धमाके ने मेरी गाड़ी को भी चपेट में ले लिया. मैं गाड़ी से उतरकर अंदर अपने फार्म हाउस में भागा, पहले तो मुझे समझ में ही नहीं आया है क्या हुआ…मेरे सामने 200 मीटर के इर्द-गिर्द बस आग ही आग थी. लोगों की गाड़ियां जल रहीं थी. लोग गाड़ियां छोड़-छोड़कर इधर-उधर भाग रहे थे. चलती हुई गाड़ियां जल रही थीं. पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई थी.

सबसे पहले मैंने अग्निशमन विभाग को फोन करके हादसे की जानकारी दी. इसके बाद मैं फार्म हाउस से बाहर निकला. तब मुझे पता चला कि एक एलपीजी टैंकर और सीएनजी टैंकर की टक्कर हो गई है जिसके कारण यह हादसा हुआ है. टैंकर के पीछे ही एक स्लीपर बस थी जो कि आग में पूरी तरह से जल गई थी. लोग अपने-अपने वाहनों से निकलकर भाग रहे थे. मेरे सामने ही कम से कम 8 से 10 लोग पूरी तरह से जले हुए निकले, जिन्हें राहत एवं बचाव कार्य में लगे कर्मी बाहर निकालकर ले गए. कुछ लोगों को हमने भी बचाया और एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल भिजवाया. इसके अलावा 40-42 लोग घायल अवस्था में थे. इतना कहते-कहते उस शख्स का गला भर आया’.

हादसे के करीब था पेट्रोल पंप
जानकारी के अनुसार जिस ट्रक ने अन्य वाहनों को टक्कर मारी, वह CNG से भरा हुआ था. जब उसमें ब्लास्ट हुआ तो सड़क के दोनों तरफ खड़ी गाड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि जहां ये हादसा हुआ वहां रोड के एक तरफ सीएनजी का पंप है, तो दूसरी तरफ पेट्रोल का. गनीमत रही की वहां आग पहुंचने से पहले ही प्रशासन की टीम ने अपना रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया, वरना बड़ा हादसा हो जाता. फिलहाल पूरे एरिया को सील कर दिया गया है. यातायात पूरी तरह से बंद है और अभी भी पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

सीएम और डिप्टी सीएम मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, राज्य गृह मंत्री जवाहर सिंह बेडम जयपुर-अजमेर हाईवे पर हादसे वाली जगह पहुंचे. मुख्यमंत्री घटनास्थल का जायजा लेने के बाद SMS अस्पताल के यह रवाना हो गए हैं. सीएम ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

नगर पालिका पीपाड़ शहर में उपचुनाव को लेकर 9 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित

जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री गौरव...

JEE Advanced 2025 का इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी, 23 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू

जेईई एडवांस्ड 2025 इंफॉर्मेशन ब्रोशर को आधिकारिक वेबसाइट पर...