जयपुर। चतुर्थ बटालियन आरएसी, जयपुर द्वारा कॉन्स्टेबल सामान्य एवं चालक भर्ती -2019 हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक माप तौल परीक्षा 9 अप्रेल को प्रातः 5 बजे से 8 वीं बटालियन आर.ए.सी ग्राउण्ड, मीना वाला अलवर में आयोजित होगी।
इसी प्रकार 13 वीं बटालियन आर.ए.सी (जेल सुरक्षा)चैनपुरा, जयपुर द्वारा कॉन्स्टेबल (चालक) भर्ती -2019 हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक माप तौल परीक्षा 8 वीं बटालियन आर.ए.सी ग्राउण्ड, मीना वाला अलवर में 11 अप्रेल को प्रातः 5 बजे से आयोजित की जाएगी ।
दोनों ही भर्ती परीक्षाओं के सफल अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र पुलिस विभाग की अधिकृत वेबसाइट https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।
.
.