काली रात की दहशत का एसपी प्रीति की स्पेशल पुलिस ने किया THE END, एक साथ कई बड़ी वारदातों का खुलासा
बीकानेर@जागरूक जनता । खाकी के बारे में एक कहावत है कि अगर इस खाकी वर्दी ने एक बार किसी का पीछा ले लिया तो उसका जहनुम तक पीछा करके उसे अपनी गिरफ्त में लेकर ही सांस लेती है । कुछ ऐसी ही कार्रवाई एसपी प्रीति की टीम इन दिनों बखूबी अंजाम दे रही है । विगत दो माह से गंगाशहर थाना क्षेत्र में देर रात्रि को लगातार सुने व बन्द मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को शातिर चोरों द्वारा अंजाम दिया जा रहा था । इन बढ़ती चोरियों की घटनाओं को लेकर हरकत में आई एसपी प्रीति ने अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए निर्देश दिए । और एडिशनल एसपी सिटी शैलेन्द्र सिंह, सीओ सदर पवन भदोरिया के सुपरविजन में गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्जवल के नेतृत्व में जगदीश सउनि, हरेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, कॉन्स्टेबल राजाराम, बलवान आदि की एक टीम गठित की गई ।
एसपी द्वारा गठित स्पेशल पुलिस टीम ने अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए पुलिसिया रणनीति बनाई । और रणनीति के तहत रात्री को उक्त टीम ने सादा वस्त्रों में निजी वाहनों व मोटरसाईकिलों से अलग अलग क्षेत्र में लगातार गश्त की । इस दौरान इलाके के सीसीटीवी कैमरे में रात्रिकालीन दृश्य पर फोकस किया गया । दिन रात की गहन जांच पड़ताल के बीच पुलिस टीम को खास सुराग हाथ लगे जिसमे कुछ संदिग्धों पर शक की सुई दौड़ाई । और इनमें से एक संदिग्ध आरोपी मोहनलाल को दस्तावाब कर थानाधिकारी राणीदान एंव उनकी टीम द्वारा कड़ी पुछताछ की गई । इस दौरान कड़ी पूछताछ में आरोपी के सब्र का बांध टूट गया और अपना जुर्म का कच्चा चिट्ठा पुलिस टीम के आगे उगल दिया । जिसमे उसने अपने नाबालिग साथी व त्रिलोक चन्द गहलोत के साथ मिलकर चोरियां करना कबुल किया । इस पर पुलिस टीम ने आरोपी मोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी मोहनलाल ने चोरी का सामान पवन सोनी को बेचना बताया जिस पर पवन सोनी को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने तीनो आरोपियों को न्यायालय पेश किया जंहा से उनको पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया । वंही नाबालिग को मुकदमा 91/21 में निरुद्ध किया गया है । पुलिस टीम ने शातिर चोरों से सोने चांदी के आभुषण बर्तन, चांदी के सिक्के व जैर सवारी मोटरसाईकिल बरामद की गई है । शातिर चोरों ने कुल छः वारदात करना कबुल किया है पुलिस टीम इनसे पुछताछ कर रही है जिससे अन्य चोरियां भी खुलने की संभावना है ।
वारदात का शातिराना तरीका
यह सभी आरोपी चोर दिन में मोटरसाईकिल पर गलियों में घुमकर सर्वे करते है जिस घर के बाहर ताला लगा मिलता था उस घर में रात्री को 1.00 से 2.00 बजे के बीच घुसकर ताला तोड़कर चोरी करते थे । फिर सामान सुनार को बेचकर उस पैसे से ऑनलाईन जुआ खेलते थे व मौज मस्ती में रुपये खर्च कर देते थे । आरोपी मोहनलाल प्रजापत को वर्ष 2019 में गिरफ्तार कर चोरी के चार लाख पिचहत्तर हजार रुपये बरामद किये थे ।
पुलिस की गिरफ्त में आये शातिर आरोपियों में त्रिलोकचन्द पुत्र रामेश्वरलाल जाति गहलोत उम्र 24 साल निवासी 5 नम्बर ट्युबवैल के पास सुजानदेसर गंगाशहर,मोहनलाल पुत्र भिखाराम जाति कुम्हार उम्र 23 साल निवासी कुम्हारों का मौहल्ला सुजानदेसर, पवन पुत्र मघराज जाति सोनी उम्र 31 साल निवासी मैन बाजार एम बी ज्वैलर्स गंगाशहर व एक नाबालिग आरोपी शामिल है ।
इन वारदातों को दिया अंजाम…
1. इन्द्रचन्द पुत्र रामरतन सारस्वत निवासी चौपडा बाडी गंगाशहर बीकानेर के बन्द मकान में अज्ञात व्यक्तियों ने ताले तोङकर सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी आदि ।
2. कमलचन्द बैद पुत्र शांतिलाल बैद निवासी पुरानी लाईन के मकान से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मकान के ताले तोङकर सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी की गई ।
3. मनोज कुमार पारख पुत्र मोतिलाल निवासी नई लाईन गंगाशहर के बन्द मकान के ताले तोङकर सोने चांदी के जेवरात चोरी करने का आरोप ।
4. निखलेश जोशी पुत्र सुशिल कुमार जोशी निवासी नई लाईन गंगाशहर के बन्द मकान के ताले तोडकर सोने चांदी के जेवरात नगदी चोरी करने का आरोप ।