संयुक्त अभिभावक संघ ने किया जयपुर जिला कार्यकारिणी का गठन, 15 सदस्यों को दी जगह

जयपुर। प्रदेश में स्कूल फीस मुद्दे को लेकर संघर्षरत संयुक्त अभिभावक संघ ने जयपुर जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए१५ सदस्यों को जिला कार्यकारिणी में स्थान दिया है। आगामी दिनों में पदों का चयन कर इन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी। जयपुर जिलाध्यक्ष युवराज हसीजा ने बताया कि जिला कार्यकारिणी को लेकर पिछले एक माह से चयन प्रक्रिया चल रही थी शुरुआती दौर में सक्रियता से कार्य करने वाले शहरभर के १५ अभिभावकों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। अभी संगठन में एक विस्तार ओर होगा उसके बाद कार्यकारिणी सदस्यों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

युवराज हसीजा ने कहा कि प्रदेशाअध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री संजय गोयल, प्रदेश संयुक्त मंत्री मनोज जसवानी, प्रदेश संगठन मंत्री अमृता सक्सेना और प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू की मौजूदगी में जयपुर जिला कार्यकारिणी में चयनित सभी पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया और जयपुर में होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी भी तय की गई। १ अप्रैल से जयपुर में बुक बैंक को पुनः लॉन्च किया जाएगा। बुक बैंक सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बैंक का संयोजक ज्ञान सिंह नरुका, सहसंयोजक सीए रेवती रमन गुप्ता और रघुवीर सिंह राजावत को बनाया गया।

बुक बैंक १ अप्रैल से होगा पुनः शुरू, ३६५ दिन करेगा काम
बुक बैंक संयोजक ज्ञान सिंह नरुका ने बताया कि संयुक्त अभिभावक संघ द्वारा १ अप्रैल से जयपुर शहर में सक्रियता के साथ बुक बैंक को संचालित करने का निर्णय लिया है। यह बैंक ३६५ दिन कार्य करेगा और पुरानी पाठ्य पुस्तकों को एकत्रित कर जरूरतमंद अभिभावकों को उपलब्ध करवाए। इस बैंक के मकसद पेपर को वेस्ट करने से रोकना ही नहीं बल्कि अभिभावकों के ४ से ७ हजार रुपए की बचत करना है । अक्सर निजी स्कूल हर वर्ष ४ से ७ हजार का किताबों बुक सेट बेचकर अभिभावकों पर आर्थिक भार देते थे। बैंक के जरिए यथासम्भव भार को हटाना है। शहर में करीबन ३० से अधिक सेंटर बनाए जाएंगे और १ से अधिक सेंटर पर सप्ताह में एक दिन इसका वितरण किया जाएगा। १ अप्रेल को पूरे कार्यक्रम की जानकारी शहरवासियों को दे दी जाएगी। अभी तक किशनगढ़, अजमेर, भिवाड़ी, अलवर शहर में बैंक संचालित हुआ है, जहां अभिभावकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

जयपुर जिला कार्यकारिणी में इनको मिला स्थान
प्रदेश प्रवक्ता एवं जयपुर संभाग प्रभारी अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि जयपुर जिला अध्यक्ष युवराज हसीजा की कार्यकारिणी में शहरभर के चारों तरफ से अभिभावकों को जोड़ा गया है। इस कार्यकारिणी में मनीष शर्मा, ज्ञानसिंह नरुका, एडवोकेट प्रहलाद बगड़ा, सीए रेवती रमन गुप्ता, अरुण टांक, योगेंद्र दीक्षित, डा. अरविंद शर्मा, रघुवीर सिंह राजावत, धर्मेंद्र धनोपिया, विश्वेन्द्र सिंह, संजय शर्मा, गिर्राज ताम्बी, संदीप जैन पाटनी, दौलत सैन, कपिल भाटिया को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया। एडवोकेट प्रहलाद बगड़ा को जिला विधि मामलात प्रभारी और विश्वेन्द्र सिंह को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related