दिया कुमारी ने की राजेन्द्र भांबू को जीताने की अपील

Date:

झुंझुनू- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि झुंझुनू विधानसभा में जनता को झूठ के अलावा कुछ नही मिला। दिया कुमारी चावों सती मंदिर हॉल,बगड़ में एक सभा को संबोधित कर रही थी।

दिया कुमारी ने देश के सैन्य इतिहास में झुंझुनू के बलिदान को याद करते हुए कहा कि एक सैनिक की बेटी के रूप में शेखावाटी के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ ।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में विकास के नये आयाम स्थापित करने के लिए तेजी से प्रयास किये जा रहे है और राइजिंग राजस्थान के माध्यम से राज्य में 15000 करोड़ के निवेश किये जायेंगे, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी।

दिया कुमारी ने कहा कि शेखावाटी की पर्यटन के क्षेत्र में विशेष पहचान है और भाजपा की जीत यहाँ विकास के नये आयाम स्थापित करेगी।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार में मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मंत्री श्री अविनाश गहलोत , सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्री
प्रेम सिंह बाजोर, जिलाध्यक्ष श्री बनवारी लाल सैनी, नवलगढ़ विधायक श्री विक्रम सिंह जाखल, कोलायत विधायक श्री अंशुमान भाटी, पूर्व विधायक श्री रणवीर सिंह गुढा, बगड चेयरमैन श्री गोविंद सिंह, पूर्व चेयरमैन श्री विक्रम सिंह, श्री विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा, जिला उपाध्यक्ष श्री शेर सिंह , किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री रतन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राजीव सिंह, पार्षद श्री अजय सिंह शेखावत, श्री कीर्ति सिंह, श्री दशरथ सिंह पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री के झुंझुनू पहुँचने पर आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नवलगढ़ और झुंझुनू शहर की सीमा पर भव्य स्वागत किया। उन्होंने परमवीर चक्र विजेता शहीद श्री पीरु सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। देर शाम दिया कुमारी झुंझुनू स्थित चुनाव कार्यालय पहुँची जहां उन्होने कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

रेलवे पेंशनभोगी अब घर बैठे भेज सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे एवं कार्मिक लोकशिकायत तथा पेंशन...

नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर कई राउंड फायरिंग, मच गया हड़कंप

ओडिशा में चलती ट्रेन पर फायरिंग की घटना सामने...