पिलानी/झुंझुनूं @जागरूक जनता। मुख्य बाजार में व्यापार मंडल पिलानी एवं गो पीनाथ मंदिर संघ के तत्वावधान में शनिवार को मुख्य बाजार में गोपीनाथ मंदिर के पास सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा, प्रशिक्षु डीएसपी गरिमा जिंदल, विवि पालिका अध्यक्ष कमलेश रणवां व नगरपालिका पिलानी चेयरमैन हीरालाल नायक थे।
अध्यक्षता व्यापार मंडल के नरेश मित्तल ने की। समारोह के दौरान व्यापार मंडल पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी व अतिथियों को माला पहनाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेंद्रप्रसाद को माला पहनाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस समाज की वह धारा है जिसकी आलोचना अधिक और सम्मान कम होता है। उन्होने आमजन से अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने पर बल दिया ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। समारोह के दौरान व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने दुष्कर्म पीड़िता पांच वर्षीय बच्ची को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली पूरी पुलिस टीम को माला पहनाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेंद्रप्रसाद, पिलानी सीआई इंद्रप्रकाश यादव, कैलाश डाडा, रोहिताश रणवां, महावीर मित्तल, मदनलाल हलवाई, बजरंग भाया, दीपक जखोड़िया, रविप्रकाश मित्तल, सतीश हलवाई, विजय हलवाई, संत कुमार निर्मल, गिरधर डिंगलीवाला, प्रदीप चोटिया, राकेश चोटिया, रामअवतार धिंधवावाला, सुरेश हलवाई, अनिता तोला, अनु दुग्गल, मालविका मायारामका, भूमिका सैन, पूनम गुप्ता, कौशल्या स्वामी, अंबिका शर्मा मौजूद थे।
व्यापार मंडल एवं गोपीनाथ मंदिर संघ का आयोजन
टीम के पिलानी सीआई इंद्रप्रकाश यादव, एसएचओ लक्ष्मीनारायण, एसएचओ श्रवण मील, पुलिस निरीक्षक अनिल, एचसी जगदीश, प्रतापसिंह, शेरसिंह, महेंद्र, सुनिता, सरिता, अंकित, राजकुमार, कर्मवीर, रामनिवास, भरतसिंह, राजेश चालक व एम्बूलेंस चालक राजेश को माला पहनाकर, गुलदस्ता भेंटकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नितेंद्र पाठक ने किया। अंत में व्यापार संघ के मनोज डाबड़ीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।