बीकानेर : दर्जी ने दो बेटियों संग खाया जहर, काटी नसे, खून से लथपथ बाप-बेटी की मौत,एक कि चल रही सांसे, किया जा रहा है पोस्टमार्टम..

बीकानेर : दर्जी ने दो बेटियों संग खाया जहर, काटी नसे, खून से लथपथ बाप-बेटी की मौत,एक कि चल रही सांसे, किया जा रहा है पोस्टमार्टम

बीकानेर@जागरूक जनता । होली त्योहार की खुशियों के बीच बीकानेर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कोटगेट थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी दो बेटियों सहित जहर खा लिया, जिसमे पिता व एक बेटी की मौत हो गई है। इस दिल दहला देने वाली घटना के सामने आते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई । हर कोई इस घटनाक्रम को लेकर अफसोस जता रहा कि आखिर एक पिता की क्या मजबूरी रही होगी कि उसने अपने साथ अपनी बेटियों की जिंदगी दांव पर लगा दी, लेकिन इस घटना में पर्दे की पीछे की हकीकत क्या है यह संशय बना हुआ है । फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाये है जहां उनका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया जा रहा है । वंही इस कांड में जिंदा बची एक बेटी का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है । कोटगेट थाना थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया धोबी तलाई की 21 नंबर गली निवासी 65 वर्षीय शौकत अली पुत्र गुलाम अली ने अपनी दो बेटियों के साथ जहर खा लिया जिसमे शौकत अली उसकी एक बेटी जौनिया की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी बेटी बबली की सांसें चल रही थी, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। माचरा के अनुसार बबली पर जहर का असर अधिक नहीं हुआ है। ऐसे में वह खतरे से बाहर है। बबली के हाथ की नसें भी काटी हुई थी। वहीं मृतकों के हाथ व गर्दन की नसें काटी हुई थी। हालांकि नसें काटने से मृत्यु होना नहीं माना जा रहा है। मृत्यु का कारण जहर ही माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार जौनिया व बबली की शादी सीकर व डीडवाना हुई थी। लेकिन दोनों एक बार ससुराल गई, फिर पीहर आ गई। वहीं शौकत की पत्नी भी नहीं है। पुलिस को घटनास्थल पर ब्लेड भी मिली है सम्भवतया इसी से नसे काटी गई होगी । माचरा ने बताया मृतक शौकत अली लाभुजी कटले में दर्जी का करता था और नशे का भी आदी था । घटना के पीछे स्पष्ट कारणों का खुलासा बबली के होश में आने पर ही होगा। थानाधिकारी माचरा ने बताया फिलहाल मर्ग दर्ज की है और दोनों मृतको का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी । खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की कार्यवाही जारी थी ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भगवती जी महाराज ने केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह अरोड़ा को किया भेंट

जयपुर. आज हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश कार्यालय में...

जन्म विकार से जुड़े रोगों और उपचार हेतु शोध और अनुसंधान के साथ जागरूकता का प्रसार हो – राज्यपाल

महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा...

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का बढ़ेगा दायरा

तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक में नई दवाइयां शामिल...