जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर स्वच्छता ही सेवा अभियान दिनांक 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 अभियान के दसवें दिन दिनांक 26 सितंबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा “स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” जागरूकता हेतु स्वच्छ फूड अभियान चलाया गया। डॉ. नीतू मीना वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी (प्रशा.) एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जयपुर जंक्शन पर कैंटीन,फूड स्टॉल,फूड प्लाजा,खानपान स्टॉल व अमूल पार्लर पर जाँच की गई एवं वेंडर कों जागरूकता हेतु अभियान चलाया गया। साथ ही अलवर,बांदीकुई,दौसा, रिंगस,सीकर एवं फुलेरा रेलवे स्टेशन पर नामांकित मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा कैंटीन,स्टॉल निरीक्षक द्वारा निरीक्षण कर वेंडर कों जागरूकता हेतु अभियान चलाया गया तथा कैंटिनो को सूखे व गीले कचरे के अलग-अलग डस्टबिन रखने एवं उनका निपटान तथा फूड हैंडलिंग के बारे में समझाया गया।