ग्यारह पार्थिव ज्योर्तिलिंगों का भव्य महाभिषेक, ग्यारह जोडो के सानिध्य में हुई महाआरती

जयपुर । कौशिक शिक्षा निकेतन सी. सै. स्कूल, ग्रीनपार्क, दादी का फाटक, बैनाड़ रोड़, झोटवाडा, जयपुर में ग्यारह पार्थिव ज्योर्तिलिंगों का महाभिषेक एवं महाआरती का आयोजन किया गया, जो खोजी द्वाराचार्य रामरिछपाल देवाचार्य महाराज त्रिवेणी धाम शिष्य खोजी पीठ पुजारी रघुनंदनदास महाराज के सानिध्य में किया गया।

आयोजककर्त्ता कौशिक परिवार के द्वारा ग्यारह जोडों द्वारा जिसमें राजेश कौशिक, रामकुमार प्रजापत, राधेश्याम कौशिक,दीपक कौशिक, सत्यनारायण कौशिक, राकेश शर्मा, कमल शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, गोविन्द पांचाल, राजकुमार जोशी, दौलत सिंह के जोडे के द्वारा क्षेत्र की खुशहाली, शांति व पानी की समस्या के निदान हेतु वर्षा व सुख समृद्धि की कामना के लिए पार्थिव ज्योर्तिलिंगों का रुद्राभिषेक एवं महाआरती का आयोजन किया गया।

खोजी पीठ पुजारी रघुनंदन दास ने सभी जोड़ों को पार्थिव ज्योर्तिलिंगों का महाभिषेक एवं महाआरती का महत्त्व बताया और सभी को शुभाशीर्वाद दिया। खोजी द्वाराचार्य रामरिछपाल देवाचार्य महाराज ने कार्यक्रम में पधारकर महाआरती करके कार्यक्रम को विधिवत संपन्न कराया एवं कौशिक विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम सदा होते रहें ऐसा शुभाशीर्वाद दिया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर गुड्डू सैनी प्रदेश मंत्री भाजपा, गजेन्द्र ज्ञानपुरिया, एन के कौशिक, सुरेश कौशिक, नारायण सिंह, श्रवण सैनी, विष्णु शर्मा आदि ने पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढाई। कौशिक स्कूल के निदेशक अनिल कौशिक ने इस में कार्यक्रम पधारें हुए भक्तगणों की प्रशसां की। विद्यालय में इस प्रकार के होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया और सदगुरुदेव श्री नारायणदास जी का हम सब पर सदा ऐसा आशीर्वाद बना रहें। कार्यक्रम के आचार्य श्याम शर्मा ने विधिविधान से कार्यक्रम को संपन्न कराया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...