चौमूं. बाबा अमरनाथ कांवड़िया संघ, द्वारा श्रावण मास में प्रतिवर्ष प्राचीन धाम मालेश्वरनाथ मन्दिर, महारकलां से कांवड़ यात्रा चौमूँ नगर के भिन्न-भिन्न शिवालयों में लाकर पवित्र जल से जलाभिषेक किया जाता है। इस वर्ष दिनांक 11 अगस्त 2024 को बाबा अमरनाथ कांवड़िया संघ के कार्यकर्त्ता व श्रद्धालु सायं 4:15 बजे चौपड़ चौमूँ से सैकड़ों की संख्या में ढोल-नगाड़े, ध्वनि विस्तार वाहन व वाद्य यंत्रों के साथ हर्षोल्लास से बस स्टेण्ड, चौमूं पहुंचेंगे। वहां से साधनों द्वारा ग्राम-महारकलां स्थित श्री मालेश्वरनाथ मन्दिर पहुंचेंगे तथा वहां पर भोजन प्रसादी के पश्चात भजन सम्राट श्री गुलाबनाथ जी महाराज के द्वारा दिनांक 11 अगस्त 2024 को रात्रि 8:15 बजे से रात्रि 1 बजे तक भजन संध्या आयोजित होगी | उसके पश्चात सभी कावड़ीये स्नान आदि से निवृत होकर श्री मालेश्वरनाथ धाम का पवित्र जल भरकर कावड़ तैयार करेंगे | दिनांक 12 अगस्त 2024 को प्रातः 4:15 बजे महाआरती होगी तथा सभी कांवड़िये श्री मालेश्वरनाथ महादेव मन्दिर से प्रारम्भ होकर ग्राम महारकलां, सामोद, बन्दौल, नीमड़ी, बाईपास पुलिया होते हुए पक्का बन्धा, रींगस रोड़, बस स्टेण्ड, थाना चौराहा, धौली मण्डी, सुभाष सर्किल, नया बाज़ार, चौपड़ होते हुए धनजी की गली, ब्रह्मपुरी स्थित श्री जागेश्वरनाथ मन्दिर में लाकर अभिमंत्रित जल से जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ यात्रा का सम्पूर्ण यात्रा मार्ग में भिन्न भिन्न स्थानों पर आमजन द्वारा स्वागत किया जायेगा।
कांवड़ यात्रा में लगभग 2100 महिला-पुरूष कांवड़ यात्रियों सहित जयपुर का प्रसिद्ध बैण्ड, अजमेर का प्रसिद्ध भांगड़ा, क्षेत्र के विद्वानों द्वारा रूद्रपाठ, 1 गजराज, 11 घोड़े, 11 ऊंट, 2 झांकी, 2 रथ, 5 ध्वनि विस्तार वाहन, नगर के प्रमुख चौराहों पर साउण्ड सिस्टम, आतिशबाजी, अखाडा प्रदर्शन, दिल्ली की 31 सदस्यीय अघोरी जीवन्त झांकी आदि के साथ 4 मिनी बस, 21 निजी वाहन, 21 ई-रिक्शा,11 एम्बुलेंस, 2 दमकल वाहन आदि यात्रा में शामिल रहेंगे ।
यात्रा का चौमूँ नगर में सम्पूर्ण मार्ग पर पुष्पवर्षा, स्वागत द्वार, डीजे, कृत्रिम वर्षा, गुलाल, विभिन्न मन्दिरों में आरती आदि द्वारा स्वागत किया जावेगा। जिसमें समूचा यात्रा मार्ग व उसके निवासी, समस्त शिक्षण संस्थानों, लाईब्रेरी आदि के विद्यार्थी, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दी बार एसोसिऐशन चौमूँ के अधिवक्तागण सहित लगभग 20000 की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहेंगे।
कांवड़ यात्रा समय लगभग 11:15 बजे श्री जागेश्वरनाथ मन्दिर, ब्रह्मपुरी पहुंचने के पश्चात महाआरती होगी तथा कांवड़िये अभिमंत्रित जल से जलाभिषेक करेंगे। उसके पश्चात कांवड़ यात्री दलों के रूप में अपने-अपने आराध्य शिवालयों की ओर बम-बम भोले व भगवान शिव का उद्घोष करते हुए ढोल-मंझीरों के साथ प्रस्थान करेंगे। जिसमें प्रमुख रूप से 300 महिला पुरूष कांवडियों का दल धनजी की गली, बापू बाजार, मोरी होते हुए गौशाला चौक, जाटों का मौहल्ला आदि से होकर शिव मन्दिर जाटों का मौहल्ला, चौमूं में जलाभिषेक करेंगे। लगभग 150 की संख्या में कांवड़ियें चौपड़, नया बाजार, बजरंग पोल, सुभाष सर्किल होते हुए स्टेशन रोड़ स्थित शिवालय में जलाभिषेक करेंगे। लगभग 100 की संख्या में कांवडियें लक्ष्मीनाथ जी का चौक, गणेश पोल होकर बस स्टेण्ड स्थित बावड़ी शिवालय में जलाभिषेक करेंगे।
यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए बाबा अमरनाथ कांवडिया संघ, चौमूँ के लगभग 100 कार्यकर्ता, 200 स्काउट गाईड का दल, NCC के केडेट्स का दल, चौमूँ के सभी फिटनेस सेन्टर्स के लगभग 100 वोलन्टीयर आदि पुलिस प्रशासन के सहयोग हेतु उपलब्ध रहेंगे।
बाबा अमरनाथ कांवडिया संघ चौमूँ नगर की कार्यशैली के अनुसार प्रतिवर्ष कावड़ यात्रा के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया जाता है | इस वर्ष श्री रमेश देवंदा अध्यक्ष, श्रीमती सीमा पालावत महिला प्रमुख श्री पूनम शर्मा व श्री पिंटू अग्रवाल उपाध्यक्ष, श्री सिद्धांत जैन महामंत्री, श्री अशोक पारीक मंत्री, श्री मुकेश शर्मा कोषाध्यक्ष सहित 51 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया था । जिनके द्वारा विगत दो माह से लगातार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई तथा इस वर्ष यात्रा में 2100 कावड़ यात्रियों का संकल्प लेकर उसपर कार्य किया गया | जिसके अनुसार प्रचार प्रसार, जनसंपर्क तथा कावड़ियो का रजिस्ट्रेशन दिनांक 31.07.2024 तक किया गया तथा अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर ली गई है। दिनांक 07.08.2024 को मालेश्वरनाथ
मन्दिर परिसर में श्रमदान किया जावेगा तत्पश्चात ग्राम महारकलां व आसपास के क्षेत्र में रोड शो किया जाएगा । तथा दिनांक 08.08.2024 को चोमू नगर के प्रमुख मार्गों व आसपास के क्षेत्र में सघन जनसंपर्क व रोड शो आयोजित किया जाएगा |