‘ज्यादा दिन नहीं चलेगी मोदी सरकार, शुरू हो गया खेला’ ठाकरे से मुलाकात के बाद बोलीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री में उनसे मुलाकात की है। लोकसभा चुनाव के बाद दोनों ही नेताओं की ये पहली मुलाकात है।

ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे के बीच हुई मुलाकात
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुंबई स्थित उनके आवास ‘मातोश्री’ में मुलाकात की है। शिवसेना (यूबीटी) और तृणमूल कांग्रेस INDIDA गठबंधन का हिस्सा हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। दोनों ही नेताओं की ये मुलाकात मुंबई के उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में हुई है। मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर सीधा निशाना साधा है।

ममता बनर्जी ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा इमरजेंसी मोदी जी के टाइम में हुई है। किसी को पता नहीं कब FIR हो जाए। वह इमरजेंसी को सपोर्ट नहीं करती हैं। ये सरकार स्थिर नहीं है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी। खेला शुरू हो गया है। इसके साथ ही बंगाल की सीएम बनर्जी ने कहा वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे के लिए प्रचार करेंगी।

इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता है। इस मुलाकात में राजनीतिक कुछ नहीं हैं।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...