घट गए सोने के दाम, चांदी की कीमतों में भी गिरावट

सोने-चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में सोमवार शाम गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर सोना वायदा 72,801 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा|

सोने चांदी का भाव
घरेलू बाजार में सोने-चांदी की वायदा कीमतें सोमवार शाम गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखाई दीं। एमसीएक्स पर 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.34 फीसदी या 250 रुपये की गिरावट के साथ 72,801 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 सितंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 332 रुपये की गिरावट के साथ 93,222 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। आइए जानते हैं आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के हाजिर भाव कैसे रहे।

सोने-चांदी का हाजिर भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 73,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा चांदी की कीमत भी 870 रुपये बढ़कर 94,270 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में यह 93,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने की कीमतें (24 कैरेट) 73,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहीं, जो पिछले बंद भाव से 100 रुपये अधिक है।’’

सोने-चांदी का वैश्विक भाव
वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स पर हाजिर सोना 2,373 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से 10 डॉलर अधिक है। इसके अलावा चांदी भी बढ़त के साथ 30.93 डॉलर प्रति औंस पर रही। पिछले सत्र में यह 30.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। प्लेटिनम का वैश्विक हाजिर भाव 2.23 फीसदी या 23.02 डॉलर की गिरावट के साथ 1007.07 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, पैलेडियम का हाजिर भाव 0.93 फीसदी या 9.57 डॉलर की गिरावट के साथ 1020 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...