भीलवाड़ा @ जागरूक जनता। हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने संतो व सेवादारियों के साथ 4 निजी वाहनों में हरिद्वार महाकुंभ के लिए आश्रम से प्रस्थान किया। इस शुभ अवसर पर उनके साथ अजमेर श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूप दास उदासीन, पुष्कर श्री शांतानंद उदासीन आश्रम के महंत हनुमान राम उदासीन, संत श्रवण, बालक संत गौतम दास उदासीन, सेवादार कन्हैयालाल मोरयानी, शंकर सबनानी, शक्ति मिश्रा, हेमन उस्ताद व उनके सहयोगी व सारथी श्यामलाल जाट ने भी प्रस्थान किया।
स्वामी जी ने प्रस्थान से पूर्व पूजा अर्चना करते हुए सभी के लिए मंगल कामना करते हुए प्रार्थना की कि माॅ गंगा कुम्भ में कोरोना महामारी को भी दूर करेंगी। उन्होंने सभी को कुम्भ में आने का आमंत्रण देते हुए जानकारी दी कि सम्पूर्ण माह में वहाँ पूरे विश्व की मंगलकामना के लिए अनेक प्रकार के हवन यज्ञ एवं अनुष्ठानों का आयोजन भी रखा गया है।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी को विदाई देने के लिए आश्रम के संत मयाराम, संत राजाराम, बालक जगतराम, सचिव हेमंत वछानी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चित्तोड प्रांत के सेवा प्रमुख रविंद्र जाजू, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघ चालक चाँदमल सोमानी, विवेकानंद केंद्र के प्रांत प्रमुख भगवान सिंह जी, आश्रम के अनुयायी देविका वछानी, पल्लवी वछानी, रजनी आडवाणी, देवीदास, रमेश नेभवानी, गोपाल नानकानी, अभिमन्यु जोशी, गुलशन विधानि, कमल हेमनानी आदि सहित हरिशेवा एस टी सी संस्कृत शिक्षण प्रक्षिण विध्यालय के आचार्य व विध्यर्थी उपस्थित रहे। स्वामी जी सम्पूर्ण कुम्भ के दौरान हरिद्वार के श्री गोपाल धाम आश्रम में अपनी छावनी में विराजेंगे।
.
.