योग: आत्म मिलन !

राज विहार “ए” सिरसी जयपुर में योग दिवस के महोत्सव पर योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलोनी के समस्त नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया | और योग के महत्वपूर्ण अंगों को जागरूकता से समझा | एवं ध्यान व योग क्रिया करके शरीर और मन के मध्य सामंजस्य का अनुभव किया | योग गुरु व कॉलोनी अध्यक्ष श्रीं राजेश योगी जी ने सभी को साथ लेकर योगा क्रिया का अनुभव करवाया | और नित प्रति योग करने के लिए जागरूक किया | और बताया कि “ध्यान व योग के रास्ते हम मन के पार जा सकते हैं, योग का वास्तविक अर्थ आत्म मिलन है | और ये मिलन (परमात्म) हमारा जन्मसिद्ध अधिकार (Birth right) हैं | “

कॉलोनी नागरिको के साथ-साथ क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों से लोगों ने योगाभ्यास किया | ठा.सा. समुद्र सिंह जी, बहादुर सिंह जी, सुरेन्द्र जी, मगन जी, राम लाल जी, कालू राम जी, रामचंद्र जी एवं अन्य सैकड़ों लोगों ने योग के प्रति जागरूकता दिखाई |

और ध्यान के दौरान सभी ने माता-पिता, गुरु और सृष्टि का साधुवाद किया | और अंत में सामुहिक activity को हल करके ये संदेश दिया कि समस्याएं कितनी भी जटिल हो उसको हल किया जा सकता है |

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...