राहुल गांधी ने कहा कि 2024 के लोकसभा इलेक्शन की लड़ाई भारत के संविधान की रक्षा के लिए है और उस लड़ाई में नफरत को प्यार ने हरा दिया है।

नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केरल के मलप्पुरम में पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मैं इस दुविधा में हूं कि वायनाड या रायबरेली किससे सांसद बना रहूं। कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें भगवान से कोई निर्देश नहीं मिलता कि क्या करना है, जैसा कि प्रधानमंत्री करते हैं। मेरे पास इस तरह की कोई भी सुविधा नहीं है और भगवान मुझे कोई आदेश नहीं देते हैं।
पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा राहुल गांधी ने कहा कि भगवान ने प्रधानमंत्री को देश के एयरपोर्ट और पावर प्लांट को अडानी को देने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान मुझे कोई आदेश नहीं देते हैं। मेरे भगवीन मेरे देश के गरीब लोग हैं। इसलिए यह सब मेरे लिए आसान है। मेरे भगवान वायनाड के लोग हैं और जब मैं लोगों से बात करता हूं तो मेरे भगवान मुझे बताते हैं कि क्या करना है।
नफरत को प्यार ने हरा दिया- राहुल गांधी
अपने भाषण के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि 2024 के लोकसभा इलेक्शन की लड़ाई भारत के संविधान की रक्षा के लिए है और उस लड़ाई में नफरत को प्यार ने हरा दिया है। गांधी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अब अपना रवैया बदलना होगा क्योंकि भारत की जनता ने उन्हें साफ संदेश दे दिया है। लगातार दूसरी बार वायनाड सीट से भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद राहुल गांधी का राज्य में यह पहला दौरा था।
पीएम ने कहा था- मैं बॉयोलॉजिकल नहीं हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो थकते क्यों नहीं हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पहले जब तक मां जिंदा थी मुझे लगता था की शायद जैविक रूप से मुझे जन्म दिया गया है। मां के जाने के बाद सारे अनुभव को मैं जोड़ कर देखता हूं तो मैं कन्विंस हो चूका हूं कि परमात्मा ने मुझे भेजा है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं भगवान के द्वारा भेज गया एक उपकरण हूं। मैं कुछ नहीं हूं, एक यंत्र हूं जो ईश्वर मेरे रूप में मुझसे लेना तय करता है और इसलिए मैं जब भी कुछ करता हूं तो मैं मानता हूं शायद ईश्वर मुझसे करवाना चाहता है।