हर्ष उल्लास के साथ मनाया जानकी नवमी महोत्सव

मंदिर श्री सीताराम जी छोटी चौपड़ जयपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 मई 2024 शुक्रवार को जानकी नवमी का महा महोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मंहत नंदकिशोर जी महाराज के सानिध्य मै मनाया गया. प्रात5 बजे मंगला आरती और प्रातः 8 बजे माता जानकी की विशेष श्रृंगार आरती के बाद 11:15 बजे माता जानकी का पंचामृत अभिषेक 51 किलो दूध से मंत्रोचार के साथ किया गया.

पंडित दीपक शर्मा के द्वारा माताजी का विशेष राजसी श्रृंगार किया गया,,, जानकी जी को राजसी आभूषण एवं नूतन पोशाक धारण करवाई गई. 1 बजे 101 हवाई गर्जनाओ के साथ माता जानकी का जन्म हुआ , और विशेष पालना झांकी मै (भए प्रकट कुमारी, भूमि बिदारी, जन हित कारी भय हारी l अतुलित छवि भारी मुनि मन हारी, जनक दुलारी सुकुमारीll) माताजी की स्तुति की उसके बाद समाज के रसिकों के द्वारा भजन एवं पद गायन किया गया, (आज जनकपुर बाजत बधाई,, माता सुनयना लली जाई ll) पूरे मंदिर को आकर्षक देसी विदेशी फुल मालाओ व पताकाओ से सजाया गया, मंदिर मै पधारे हुए भक्तो को बधाईयां ,पंजीरी प्रसादी एवं पञ्चामृत वितरित किया गया.

वर्ष मै सिर्फ एक बार होने वाले श्री चरणों के दर्शन कर भक्त अपने भाग्य पर खुश इस अवसर पर हीरे मोती तक न्यौछावर करते हुऐ नाचते है साय को 7:00 बजे 1100 दीपकों से जनक सुता की महा आरती की गई एवं दीपोत्सव मनाया गया,

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...