श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन

19 मई 2024 से जैतपुरा में आयोजित होगी श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता

चौमूं। जागरूक जनता (राजेन्द्रभातरा )सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर देहात के तत्वावधान में 19 मई 2024 से जैतपुरा में आयोजित होने वाली श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन चोमू थाना अधिकारी  प्रदीप शर्मा, एवं  महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा ने किया, जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक राकेश शर्मा ने बताया कि श्री वीर तेजा क्रिकेट क्लब जेतपुरा में आयोजित होने वाली रात्रिकालीन श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीम भाग ले रही है जिन्हें 8 ग्रुप में बांटा गया है, प्रत्येक ग्रुप में टीम के तीन मैच होंगे सभी मैच का लाइव प्रसारण होगा, प्रतियोगिता में मैच दर्शकों के लिए भी अलग-अलग इनाम  व्यवस्था रखी गई है,इस अवसर पर थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है ,खेल को खेल  भावना से खेलना चाहिए इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहनलाल पारीक, सुभाष तिवारी ,जिला कोषाध्यक्ष गजानंद शर्मा ,विजय कुमार जोशी, मनोज कुमार शर्मा, अनिल कुमार शर्मा ,कमलेश कुमार संत सहित बड़ी संख्या में विप्र बंधु उपस्थित रहे

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related