शिक्षित युवा राष्ट्र की निधि, राष्ट्र निर्माण में इनका योगदान अहम-उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा

उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि शिक्षित युवा राष्ट्र की निधि है। राष्ट्र निर्माण में इनका अहम योगदान है। उन्होंने ग्रामीण परिवेश में शिक्षण संस्था द्वारा शिक्षा के प्रसार के लिये किये जा रहें प्रयासों की भी प्रशंसा की।

जयपुर। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि शिक्षित युवा राष्ट्र की निधि है। राष्ट्र निर्माण में इनका अहम योगदान है। उन्होंने ग्रामीण परिवेश में शिक्षण संस्था द्वारा शिक्षा के प्रसार के लिये किये जा रहें प्रयासों की भी प्रशंसा की। उपमुख्यमंत्री बुधवार को दुदु स्थित बॉम्बे वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक महोत्सव “अभिव्यक्ति -2024“ के दौरान बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने विद्यार्थियों के उन्नत भविष्य की कामना करते हुए सभी को अपने शब्दों से मार्गदर्शित किया ।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, कॉमेडियन एक्ट एवं अन्य रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिय। छात्रों ने हास्य नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों पर प्रकाश डाला साथ ही इससे दूर रहने का संदेश भी दिया व गणेश वंदना, कैल्म डाउन, लेट्स नाचो, स्वीट होम गीतों पर अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी एवं मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । अंत में संस्था अध्यक्ष श्री राकेश भारद्वाज एवं सचिव श्री संजीव महर्षी ने छात्र- छात्राओं को बधाई प्रेषित कर कार्यक्रम का समापन किया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गो विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा में 250 विद्यार्थी ने लिया भाग

जागरूक जनता @गड़ामालानी. क्षेत्र के रामजी का गोल के...