Prajwal Revanna Videos पर मोदी सरकार को घेरने में जुटा विपक्ष, राहुल गांधी बोले- ये मामला सिर्फ एक सेक्स स्कैंडल नहीं है बल्कि यह मास रेप से जुड़ा मामला है

Rahul Gandhi Lok Sabha Chunav: राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी की चुनाव प्रचार कमान अपने हाथों में ली हुई है। वह लगातार मोदी सरकार पर हमले बोल रहे हैं।

नई दिल्ली. कर्नाटक में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीएस के लोकसभा प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना का वीडियो मामला मोदी सरकार की परेशानियां बढ़ा सकता है। विपक्ष के तमाम बड़े नेता देशभर में अपनी सभाओं में इस मामले को उठा रहे हैं। गुरुवार को राहुल गांधी ने एकबार फिर से अपनी जनसभा में इस मामले को उठाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा है। राहुल गांधी ने कर्नाटक के हासन से सासंद प्रज्वल रेवन्ना का मामला सिर्फ एक सेक्स स्कैंडल नहीं है बल्कि यह मास रेप से जुड़ा है।

कर्नाटक के शिवमोगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रज्वल रेवन्ना ने चार सौ महिलाओं का रेप किया है और उनका वीडियो बनाया है। इस दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की कि वो प्रज्वल रेवन्ना के लिए प्रचार करने पर माफी मांगें। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मास रेपिस्ट के लिए प्रचार किया है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related