Jagruk Janta
Vishwasniya Hindi Akhbaar

Company

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर धूमधाम से निकलेगी शोभायात्रा, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता

अलवर, 20 अप्रैल। श्री हनुमान जयंती महोत्सव समिति बाला किला अलवर की ओर से दो दिवसीय तेईसवां श्रीहनुमान जन्मोत्सव 22-23 अप्रेल 2024 वार सोमवार-मंगलवार को पंरपरागत हर्षोल्लास, वैदिक मंत्रोच्चार, शोभायात्रा एवं भंडारे के साथ आयोजित किया जाएगा।
समिति अध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि तेईसवें जन्मोत्सव की ओर से अधिक प्रभावी, आकर्षक तथा भव्य बनाने के लिए सभी हनुमान भक्त तैयारियों में जुटे हुए हैं। 22 अप्रैल, सोमवार को शोभायात्रा वंडर माल के सामने से शाम 4 बजे रवाना होगी। शोभायात्रा में 250 ध्वज वाहक श्रद्धालु, 2 हजार हनुमान भक्त, 5 घोड़ी, 2 ऊंट, 6 झांकियां, डीजे, मटका प्याऊ, आतिशबाजी, चक्रधारी हनुमानजी का भव्य रथ और अखाड़ा शामिल होगा। शोभायात्रा को रवाना करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल गुप्ता व लक्ष्मी गुप्ता (समिति संरक्षक) मौजूद रहेंगे। शोभायात्रा शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए श्रीरामयणी हनुमान मंदिर पहुंचेगी।
अग्रवाल ने बताया कि श्री हनुमान जयंती महोत्सव समिति (रजि.) के तत्वावधान में बाला किला स्थित श्री चक्रधारी हनुमानजी हाराज के मंदिर प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान मंदिर परिसर की विशेष सजावट की जाएगी तथा हनुमानजी महाराज का फूल-पत्तियों से अलौकिक शृंगार होगा। 23 अप्रैल मंगलवार को रामधुनी का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे होगा। वहीं अटूट भंडारे का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रेस क्लब में जामुन का पेड़ नाटक के जरिए प्रशासनिक व्यवस्था पर करारी चोट

जयपुर। बरसो से ढोह रहे लचर प्रशासनिक व्यवस्थाओं की...

केशव विद्यापीठ में पुरातन छात्र सम्मेलन-2025 संपन्न

जयपुर। श्री अग्रसेन स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय, केशव विद्यापीठ, जामडोली,...