अलवर:- लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत प्रथम चरण में कल 20 मार्च से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अलवर में निर्वाचन से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में खैरथलः तिजारा, भिवाड़ी और कोटपूतलीः
बहरोड़ जिले के कलेक्टर और एसपी की बैठक मिनी सचिवालय में आयोजित हुई। इस दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देश और चुनाव संबंधित चर्चा की गई। इसके बाद ईवीएम/वीवीपेट का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया।