गाजीपुर में बड़ा हादसा, बस पर हाईटेंशन तार गिरने से 10 से अधिक की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी बस के ऊपर हाईटेंशन तार गिर गया।

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक बड़ा बस हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी बस के ऊपर हाईटेंशन तार गिर गया। इससे बस में सवार करीब 10 लोगों की मौत हो गई है। अभी तक प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया है लेकिन अधिकारियों का घटनास्थल पर पहुंचना जारी है। कहा जा रहा कि बस में बाराती सवार थे।

बताया जा रहा है कि बस में कुल 38 लोग सवार थे। इसमें से 10 की मौत बताई जा रही है। हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। बस मऊ से गाजीपुर की ओर जा रही है। जैसे ही बस मरदह थाना पहुंचने वाली थी, उसी दौरान हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से बस में आ आग लग गई। बस में तेज आग लगी और जब तक लोग निकल पाते, तब तक कई लोग जल चुके थे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

29 से 30 दिसंबर को देश के 74 कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति करेंगे संरक्षित खेती पर मंथन

श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर करेगा दो दिवसीय...

गुजरात के 60 विद्यार्थीयो ने कृषि के क्षेत्र में नवाचार के लिए कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर का किया भ्रमण

कृषि महाविद्यालय जोबनेर और कृषि महाविद्यालय वासो के छात्रों...