lpg gas price hiked: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार यानी 1 मार्च को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की है।
नई दिल्ली. मार्च का आगाज होते ही आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। महीने के पहले दिन ही गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां यानी OMC ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपये की बढोत्तरी की है। नई कीमत आज यानी शुक्रवार से ही प्रभावी होगी। जबकि घरेलू रसोई गैस के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस रेट पर मिल रहा सिलेंडर
एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव के बाद अब राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस रिलेंडर अब 1,795.00 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में दरें 1,911.00 रुपये, मुंबई में 1,749.00 रुपये और चेन्नई में 1,960.50 रुपये में उपलब्ध है।
घरेलू रसोई गैस के दामों में बदलाव नहीं
बता दें कि घरेलू रसोई एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले बीते महीने फरवरी में घरेलू गैस की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया था। बता दें कि आखिरी बार बीते साल 30 अगस्त को इसके भाव में बदलाव किया था। वर्तमान समय में राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर का भाव 903 रुपये है। वहीं मुंबई में 902.50 रुपये है। जबकि कोलकाता में 929 रुपये और चेन्नई में यह 918.50 रुपये में मिल रहा है।
विमानन ईधन के भी दाम बढ़े
गौरतलब है कि कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने विमानन ईंधन के भी दाम बढ़ाए हैं। नई बढ़ोत्तरी के बाद अब विमानन ईंधन लगभग 624.37 रुपये प्रति किलोलीटर मिलेंगे। नई दरें तत्काल प्रभाव से प्रभावी होंगी।