बोहरा ने संसद में उठाया जयपुर में पेयजल संकट का मसला, सांसद ने मांगा विशेष पैकेज

जयपुर और आस-पास के क्षेत्रों में पेयजल संकट का मामला, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने लोकसभा में उठाया मामला, केंद्र सरकार से जयपुर के लिए अतिरिक्त व विशेष पैकेज की मांग, पेयजल समस्या की ओर सरकार का ध्यान किया आकर्षित, कई परिवार निजी टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर

जयपुर। जयपुर और आस-पास के क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का मामला संसद तक में सुनाई दिया। जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने लोकसभा सत्र के दौरान लोक महत्व के अविलंबनीय मुद्दों पर अपने विचार रखते हुए पेयजल की समस्या और जलसंकट की ओर सरकार का ध्यान खींचा। बोहरा ने रामगढ़ बांध पर हो रहे अतिक्रमण का भी मसला ऊथाते हुए सरकार से इसपर फ़ौरन कार्रवाई करने की अपील की।

पेयजल समस्या बताते हुए सांसद बोहरा ने कहा कि जयपुर क्षेत्र के अजमेर रोड, सिरसी रोड, आगरा रोड, सांगानेर-जगतपुरा रोड और सीकर रोड के आस-पास लगभग ढाई हज़ार मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग हैं। पेयजल संकट होने के कारण इन क्षेत्रों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि नौबत यहाँ तक आई हुई है कि कई घरों में तो पानी के कनेक्शन तक नहीं दिए गए हैं। ऐसे में लोगों को निजी टैंकरों से पानी खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने जलशक्ति मंत्री से पेयजल की इस गंभीर समस्या को दूर करने के लिए ‘जल जीवन मिशन’ के तहत विशेष बजट आवंटित करने की मांग की।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...