Axis Bank Max Insurance Scam : सुब्रमण्यम स्वामी ने Axis Bank पर लगाया 5100 करोड़ घोटाले का आरोप

(Subramanian Swamy) ने एक्सिस बैंक (Axis Bank) पर 5100 करोड़ रुपए घोटाले का आरोप लगाया है। एक्सिस बैंक ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Max Life Insurance) के शेयर में गलत तरीके से लाभ कमाया है।

नई दिल्ली. IRDAI Axis Bank : भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने एक्सिस बैंक (Axis Bank) पर 5100 करोड़ रुपए घोटाले का आरोप लगाया है। एक्सिस बैंक ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Max Life Insurance) के शेयर में गलत तरीके से लाभ कमाया है। उन्होंनें कहा है कि एक्सेस बैंक के पूरे लेनदेन की विशेषज्ञ समिति के माध्यम से जांच होनी चाहिए। स्वामी ने कहा है कि इसके लिए एक्सिस बैंक ने इंश्योरेंस रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के तमाम निर्देशों का उल्लंघन किया है।

IRDAI ने लगाया कम जुर्माना
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि एक्सिस बैंक ने मैक्सलाइफ इंश्योरेंस में 12.02 फीसदी हिस्सेदारी 31.51 रुपये से 32.12 रुपये प्रति शेयर कुल 736 करोड़ रुपए में खरीदी। यह बाजार मूल्य से कम है। इसके लिए इरडा ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पर 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना दोनों बैंक के बीच हुई धोखाधड़ी के आकार में बेहद कम हैं। स्वामी के इस आरोप के बाद बैंक के शेयर में दो फीसदी की गिरावट देखी गई है।

दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक्सिस बैंक और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के इस मामले के लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय का रूख किया है। अब इसकी सुनवाई 13 मार्च के बाद होगी। दिल्ली उच्च न्यायालय के एक्टिंग मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और जस्टिम मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की खंड 1ठ ने याचिका सूचीबद्ध कर ली है।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...