राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री ने की केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से भेंट

मुकुंदरा और शाहगढ़ में चीता लाने और सरिस्का में रोप वे बनाने के कार्यो पर हुई चर्चा

जयपुर। राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा ने बुधवार को केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव से भेंट कर सरिस्का में नाहर सती माता सिलीबेरी से पांडुपोल हनुमान मंदिर तक रोपवे अथवा रास्ता बनाने का प्रस्ताव रखा। इसके अतिरिक्त श्री शर्मा ने राजस्थान के मुकुंदरा और शाहगढ़ जैसलमेर में चीता लाने के साथ ही सरिस्का में बनने वाले एलिवेटेड रोड का काम शीघ्र शुरू कराने के लिए आग्रह किया।

नई दिल्ली के पर्यावरण भवन में हुई इस मुलाकात के दौरान श्री शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि सरिस्का में नाहर सती माता सिलीबेरो से पांडुपोल हनुमान मंदिर तक रोपवे बनने अथवा दीवारों के साथ 9 किलोमीटर तक का रास्ता बनने से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ ही उनका आवागमन सुगम हो जाएगा।

मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने श्री शर्मा के आग्रह पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के निदेशक, वन विभाग के महानिदेशक और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के प्रमुख श्री एस.पी.यादव से वार्ता कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

संभल मस्जिद मामला : सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की सुनवाई पर लगाई रोक

शुक्रवार को संभल जिला हाई अलर्ट पर है और...

शिल्पा के घर पर ईडी की रेड, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पति राज कुंद्रा की हो चुकी है गिरफ्तारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति की मुश्किलें थमने...