रावत स्कूल का कार्निवल “हिप हिप हुर्रे” आयोजित

जयपुर. रावत पब्लिक स्कूल का विशाल कार्निवल “हिप हिप हुर्रे” रावत पब्लिक स्कूल,प्रताप नगर द्वारा एक विशाल कार्निवल “हिप हिप हुर्रे ” आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ रावत एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन बी एस रावत एव मुख्य अतिथि विनायक शर्मा द्वारा रिबन काटकर किया गया। कार्यक्रम में निर्मला रावत, हेमेंद्र रावत द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। अक्षय पात्र फाउंडेशन के सिद्धस्वरूप दास ने भी उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

कार्निवल में5000 से अधिक लोगों ने शिरकत की। विद्यालय के ,500 से अधिक विद्यार्थियो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मैजिक शो,म्यूजिकल बैंड और अनेक रोचक प्रस्तुतियां दी गई। अधिवक्ता डॉक्टर अखिल शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के समापन समारोह में जगदीश चंद्रा मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चैरिटी डे का सेलिब्रेशन रहा । रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक,अक्षेंद्र वेलफेयर सोसायटी के सचिव नरेंद्र सिंह रावत प्रतिवर्ष अपना जन्मदिन चैरिटी डे के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर ह्यूमन सोसायटी ऑफ पीपल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

रावत ने बच्चों के साथ केक काटा एवम उन्हे गिफ्ट वितरित किए। कार्निवल में अनेक झूले ,मनोरंजक खेल एवम अनेक स्टॉल्स लगी हुई थी । इस अवसर पर रावत एजुकेशनल ग्रुप की विवेक विहार,मानसरोवर एवम भांकरोटा के विद्यार्थियो ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में आए सभी विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिए गए एवम लकी कूपन के विजेता रहे लोगों को मोबाइल,स्मार्ट वॉच एवम हेड फोन पुरुस्कार स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम के अंत में रावत पब्लिक स्कूल,प्रताप नगर की प्रिंसिपल मैत्रेयी शुक्ला ने मेले के सफल आयोजन के लिए समस्त टीम का धन्यवाद किया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...