कौशल राज किशोर के नए गीत पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ में पेड़ों की महिमा का भरपूर गुणगान

आधुनिकता के दौर में पेड़ पौधों की कमी के कारण प्रकृति और पर्यावरण पूर्ण रूप से लगभग ख़तरे में है। यह बात अलग है कि लोगों को इसका ज्ञान होने के बाद भी लोग पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कौशल ने बताया कि “पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ” गीत को बनाने में उनके अकेले की मेहनत नहीं है..वन मंडल कोटा के साथ-साथ प्रदेश रावल समाज जैसी संस्थाओं कि इसमें बड़ी भूमिका है। जिन्होंने इस गीत को बनाने में मेरा साथ दिया।

पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ गीत की भूमिका पर्यावरण संरक्षण में अतुलनीय है। पर्यावरण संरक्षण जागरूकता जन जन तक पहुंचाने का इससे बढ़िया और कोई माध्यम नहीं हो सकता।यह गीत जितना सुनने में अच्छा है उतना ही इसको देखने में आनंद आएगा।यह गीत हर पर्यावरण प्रेमी से जुड़ा है और इस गीत को हर पर्यावरण प्रेमी को सुनना और देखना चाहिए।क्योंकि इसके बोल इतने मधुर हैं जिसे गुनगुनाए बिना आप रह नहीं सकते। कौशल राज किशोर और प्रदेश रावल समाज से भंवर रावल द्वारा इस गीत को हाल ही में सेवानिवृत हुए वन मंडल अधिकारी जयराम पांडेय के साथ मिलकर बनाया गया है।
गीत को अपनी मधुर आवाज दी है प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका रेखा राव और ग़ज़ल ख़ज़ाना विनर सुरेंद्र रावल ने और एम जी गणेश,आदित्य गौतम और कौशल ने।

इस गीत को लिखा और कंपोज किया है कौशल राज किशोर ने जिसमें संगीत है मुंबई के अनुभवी संगीतकार द्रोण रामनारायण का। जिनके संगीत ने इस गाने को करण प्रिय बना दिया है। “पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ” गीत 31 अक्टूबर को कौशल राज किशोर के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...

Maharashtra Election Results Live: महाराष्ट्र में BJP+ ने विपक्ष को किया चारों खाने चित, फडणवीस बन सकते हैं CM

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकास अघाड़ी को...

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...