भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की क्षेत्रीय समिति-6 की 27 वीं मीटिंग का आयोजन अविकानगर संस्थान मे किया

अविकानगर। भाकृअनुप-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली की क्षेत्रीय समिति-6 की 27वीं बैठक आज दिनांक 03 नवंबर, 2023 को संस्थान के सभागार मे सचिव डेयर (डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर एजुकेशन एंड रिसर्च) एवं महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल) डॉ हिमांशु पाठक की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया l क्षेत्रीय समिति-6 की बैठक मे विशिष्ट अथिति डॉ उमेशचंद गौतम उपमाहनिदेशक प्रसार, डॉ धीर सिंह निदेशक एनडीआरआई करनाल,श्री जी. पी. शर्मा, सयुक्त सचिव , (वित्त) आईसीएआर, डॉ अनिल कुमार एडीजी, डॉ पी एस बिरथाल, निदेशक, एनआईएपी नई दिल्ली व परिषद् के विभिन्न विषय के एडीजी,राजस्थान, गुजरात राज्यों व केंद्र शाषित प्रदेश दमन व दिव, दादर व नागर हवेली के सेक्रेटरी व कमिश्नर और कृषि वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति, गवर्निंग बॉडी सदस्यों, अधिकारी और वैज्ञानिक उपस्थिति रहे l

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ हिमांशु पाठक आज सुबह 8 से 10 बजे तक अविकानगर मे विभिन्न सुविधा जैसे देश के किसानो के लिए फार्मर हॉस्टल मे नवीनीकृत प्रशिक्षण लेक्चर्स हॉल, सेक्टर-9 पर नवीनीकृत भेडो के शेड, टेक्नोलॉजी पार्क मे राष्ट्रीय ध्वज उच्च स्तम्भ , टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग व टेक्सटाइल केमिस्ट्री विभाग मे मोटी या अनुउपयोगी भेड़ की ऊन से केरटिन प्रोटीन का विलगन, फार्म सेक्शन के लिए नया ट्रैक्टर ओर देश के भेड़ -बकरी पालकों ,किसानो के लिए कृत्रिम गर्भाधान हेतु चलती फिरती वैन/लैब आदि का उद्घाटन करते हुई मोटे पूछ की दुम्बा भेड़, खरगोश की विभिन्न नस्ले, सिरोही बकरी तथा संस्थान के पशु आनुवंशीकी व प्रजनन विभाग मे स्थिति विभिन्न भेड़ की नस्लों (अविशान, अविकालीन, मालपुरा, मगरा, चोकला, मारवाड़ी, गरोल और पाटनवाड़ी) के ऊनत पशुओ की प्रदर्शनी का अवलोकन किया l

डॉ पाठक ने अविकानगर संस्थान की गतिविधियों की प्रशंषा व ज्यादा से ज्यादा किसानो तक संस्थान की सेवा को बढ़ाने के लिए संस्थान निदेशक डॉ. तोमर से आग्रह किया l डॉ पाठक द्वारा क्षेत्रीय समिति के सभागार से पहले जोन के संस्थानों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कृषि कार्य मे ड्रोन की भूमिका प्रदर्शन का भी अवलोकन किया l डॉ पाठक को गार्ड ऑफ़ हॉनर के साथ केंद्रीय विधालय अविकानगर के नन्हे मुने बच्चों द्वारा उनका जोरदार स्वागत सत्कार किया गया l सभागार मे निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर द्वारा महानिदेशक, उपमाहनिदेशक, निदेशक ओर सभी डेलेगेट्स का स्वागत सत्कार राजस्थान परम्परा से किया गया l इसके बाद माँ सरस्वती की वंदना के साथ दीप प्रजवलन से मीटिंग की विधिवत शुरुआत हुई l

कार्यक्रम मे डॉ. पी. एस. बिरथाल द्वारा क्षेत्र की उत्पादन, समस्या ओर आने वाली चुनौती के बारे मे विस्तार से लेक्चर्स दिया गया l जिसका पिछली मीटिंग की सिफारिश को पुरे करने की विस्तृत रिपोर्ट डॉ अरुण कुमार तोमर द्वारा प्रस्तुत किया गया l इसके बाद गुजरात, राजस्थान, दमन, दिव, दादर ओर नागर हवेली की कृषि, पशुपालन, पोल्ट्री, फिशेरीज, बागवानी, फोरस्ट्री, एजुकेशन, प्रसार गतिविधियों की समस्या, चुनौतियों आदि पर महानिदेशक की अध्यक्षता मे एक एक करके पर विस्तार से चर्चा की गई कार्यक्रम मे भोतिक रूप से उपस्थिति और ऑनलाइन माध्यम से जुड़े विषय विशेषज्ञो द्वारा उपलब्ध विकल्प को बताया गया l कुछ मुद्दे पर भविष्य के हिसाब से शोध चुनौती, एग्रीकल्चर उत्पादों के निर्यात की समस्या एवं भविष्य की अपार सम्भावना के उपर चर्चा की गई l पशुपालन, होर्तिकल्चर, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, मार्केटिंग, आर्गेनिक खेती, जैविक खाद, पोस्ट हार्वेस्टिंग प्रोसेसिंग, समस्या पर उपलब्ध हल के द्वारा जगरूकता कैंप आदि पर क्षेत्रीय मीटिंग मे विस्तार से चर्चा की गई l मीटिंग के दौरान महानिदेशक डॉ हिमांशु पाठक एवं अन्य मंच पर विराजमान अथिति ने अविकानगर संस्थान द्वारा भेड़ की महीन ऊन ओर ऊट के फाइबर से निर्मित हल्की उनी जैकिट तथा विभिन्न प्रकाशन का विमोचन भी किया l

अंत मे महानिदेशक डॉ हिमांशु पाठक द्वारा सम्बोधन के क्रम में बताया गया कि जिन समस्या का समाधान यहाँ उपस्थिति किसी भी संस्थान पर उपलब्ध है उसको 15 दिन के भीतर सम्बंधित को उपलब्ध करावा दिया जाये l और जिस किसी समस्या का समाधान यदि देश की किसी संस्थान के पास हो उसको भी एक महीने मे सम्बंधित समस्याग्रसत संस्थान को उपलब्ध करा दिया जाये l जिन समस्याओ का अभी समाधान नहीं है एवं वर्तमान में उबर रही भविष्य की चुनौती के हिसाब से हल करना है उनका दुबारा परिषद् के माध्यम से अलग से मीटिंग करके सम्बंधित संस्थान को जिम्मेदारी देते हुई शोध प्रोजेक्ट तैयार करवाकर हल किया जायेl

अंत मे डॉ पाठक ने सभी को हार्दिक धन्यवाद व आभार देते हुई बताया कि क्षेत्रीय कमिटी मीटिंग का आयोजन बहुत ही बेहतरीन ढंग से किया गया l इसके लिए डॉ अरुण कुमार तोमर व उनकी संस्थान टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुई आज के कार्यक्रम के आयोजन को बहुत सहराया गया l कार्यक्रम का संचालन डॉ विनोद कदम वैज्ञानिक द्वारा किया तथा धन्यवाद प्रस्ताव डॉ अनिल कुमार, एडीजी द्वारा दिया गया l

इस मीटिंग को पूरा करने मे डॉ. सी पी स्वर्णकार, डॉ आर सी शर्मा, डॉ अजय कुमार, डॉ गणेश जी सोनावने, डॉ रणधीर सिंह भट्ट, डॉ एस के संख्यान , डॉ अजित महला, डॉ अरविन्द सोनी, डॉ लीलाराम गुर्जर, डॉ सत्यवीरसिंह डांगी, मुख्य प्रसाशानिक अधिकारी इन्द्रभूषण कुमार, राजकुमार मुख्य वित्त अधिकारी, श्री भीम सिंह, श्री तरुण कुमार जैन, श्री सुनील सैनी आदि संस्थान के सभी कर्मचारियों द्वारा पूरा सहयोग कार्यक्रम को समापन तक करने मे दिया l साथ ही महानिदेशक ने संस्थान के कर्मचारियों को अच्छा कार्य के लिए धन्यवाद देते हुई अपने सम्बोधन से लाभान्वित किया l अविकानगर के मीडिया प्रभारी डॉ. अमर सिंह मीना द्वारा कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया l

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

स्वाद शुद्धता और सेहत पहला लक्ष्य – रामावतार अग्रवाल

श्याम मसाले लाए हैं l देश में पहली बार...

संभल मस्जिद मामला : सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की सुनवाई पर लगाई रोक

शुक्रवार को संभल जिला हाई अलर्ट पर है और...