संस्कृति द स्कूल का दो दिवसीय 19वाँ वार्षिकोत्सव तथा पारितोषिक वितरण प्रारम्भ

अजमेर. संस्कृति द स्कूल में प्राइमरी व सीनियर वर्ग का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव ’अंकुर’ व ’दक्ष’ का भव्य शुभारंभ हुआ। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के प्रथम दिन कक्षा तीन से पाँच के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम अंकुर का आयोजन हुआ जिसे ’क्वेस्ट फॉर हैप्पीनेस’ थीम पर तैयार किया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत मंगलाचरण व माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई।

विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मनीषा जौहरी ने स्वागत भाषण के द्वारा विद्यालय की भावी योजनाओं की विस्तृत रूपरेखा देते हुए अभिभावकों को आश्वस्त किया गया कि विद्यालय परिवार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुरुप विद्यार्थियों को तैयार करने के लिए निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे।
विद्यालय सह निदेशक प्रख्यात शिक्षाविद् नीरज कुमार बधौतिया ने अभिभावकों व उपस्थित गणमान्य अतिथियों को 21वीं सदी में पेरेंटिग व चुनौतियों के बारे में अवगत कराया तथा नई शिक्षा नीति के तहत संस्कृति द स्कूल की भावी रणनीतियों से परिचित करवाया।

जूनियर विंग की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अल्पना सिंह परमार ने सत्र का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा अभिभावकों को आगामी सत्र की भावी योजनाओं से परिचित करवाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व सत्र 2022-23 में शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों में श्रेष्ठ उपलब्धियों के आधार पर विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि व विद्यालय मैनेजमेंट के करकमलों से पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि सुश्री श्रद्धा गोम (भारतीय प्रशासनिक अधिकारी) की मुख्य अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में माई नेम इज़ शुशारा, मोर इज गुड,द किंग प्रोमिस्ड अस, व्हॉट डू आई डू, वॉट मेक्स यू अ स्टार तथा टच ऑफ लव जैसे गीतों से सजा डांस ड्रामा प्रस्तुत किया गया। जिसका संदेश देना था कि आनंद की तलाश बाहर नहीं अपने अंदर खोजो। शुशारा नामक लड़की के जीवन की कहानी के माध्यम से गीत संगीत व अभिनय की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गई।

विद्यालय की हैड गर्ल किंजल सिंह ने सभी अतिथियों व अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रद्धा गोम ने रंगारंग सांस्कृतिक की कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 9 April 2025

Jagruk Janta 9 April 2025Download

जयपुर ब्लास्ट केस : कोर्ट ने दी सभी को हुई आजीवन कारावास की सजा

जयपुर ब्लास्ट केस में कोर्ट ने अपना फैसला सुना...

पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से की बात, बोले – ‘सपने हकीकत में बदल गए’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना...