आम आदमी की तर्ज पर डॉ. संजय बियानी ने किया नामांकन

जयपुर। आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी डॉ. संजय बियानी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से आज नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर डॉ. संजय बियानी ने नामांकन रैली में शामिल जनता को आश्वासन दिया कि वह सदैव उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहेंगे, और महंगाई, बेरोजगारी से घिरे इस समाज को अच्छी शिक्षा और उच्चतम अवसर से सक्षम बनाऐंगे। इसी दौरान उन्होंने जनता से अपने दिल की बात की और कहा कि मैं आपसे बिना किसी दूसरी पार्टी के कटाक्ष के सिर्फ यह कहना चाहता हूं की मुझे एक मौका दीजिए क्योंकि बाते तो चुनाव में बहुत होती है लेकिन मैं तो सिर्फ एक मौका चाहता हूं। आम जनता को मजबूत बनाने का और उनकी बातों को सरकार तक पहुंचाने का एक माध्यम बनना चाहता हूं।

नामांकन रैली की शुरुआत ढोल नगाड़े के साथ प्रत्याशी डॉ. संजय बियानी ने आम आदमी की तर्ज पर साधारण पहनावे के साथ ऑटो रिक्शा में बैठकर बहुत ही सहज तरीके से की। इस रैली में मुख्य रूप से युवाओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें महिलाओं के लिए ई.रिक्शा की व्यवस्था की गई। यह रैली खुशी से झूमते सभी लोगों के साथ विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज से होकर अम्बाबाड़ी स्थित प्रधान कार्यालय से चलकर कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां पर डॉ. संजय बियानी ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन को प्रस्तुत किया। नामांकन के उपरांत डॉ. संजय बियानी ने कई वार्डो का दौरा किया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गणतंत्र दिवस पर सूचना केन्द्र में आयुक्त, सूचना एवं जनसम्पर्क ने फहराया तिरंगा

जयपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त एवं संयुक्त...

कलक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर Dr. जितेन्द्र कुमार सोनी ने किया झंडारोहण

उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र...

प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत’ के विज़न को साकार करने हेतु एमएसएमई और निर्माताओं को सशक्त बनाएं-बागड़े

“राजस्थान बिज़नेस फ़ोरम”का शुभारंभ जयपुर। देश का औद्योगिक विकास मुख्यतः...