क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थाान में सतर्कता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

झोटवाडा रोड, बनीपार्क, जयपुर में स्थित महाराव शेखाजी क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थाान में आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं केन्द्री य सतर्कता आयोग, नई दिल्लीी के निर्देशानुसार “सतर्कता जागरूकता सप्तामह 2023”का आयोजन दिनांक 30 अक्टू बर 2023 से 05 नवम्ब र 2023 तक किया जा रहा है,

जयपुर . झोटवाडा रोड, बनीपार्क, जयपुर में स्थित महाराव शेखाजी क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थाान में आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं केन्द्री य सतर्कता आयोग, नई दिल्लीी के निर्देशानुसार “सतर्कता जागरूकता सप्तामह 2023”का आयोजन दिनांक 30 अक्टू बर 2023 से 05 नवम्ब र 2023 तक किया जा रहा है, जिसके अन्तार्गत दिनांक 03 नवम्बंर 2023 को संस्थाून के कार्मिको को जागरूक करने हेतु संस्था न में एक दिवसीय सतर्कता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्तम कार्यक्रम की अध्यटक्षतासंस्थाकन के प्रभारी सहायक निदेशक डॉ. बी. आर. मीणा ने की। कार्यशाला में आमंत्रित विशेषज्ञ वक्ता एवं मुख्यी अतिथि श्रीमती परम ज्योबति, पुलिस महानिरीक्षक(सतर्कता), राजस्थाान, जयपुर द्वाराPIDPI Resolution, खरीद, शासन प्रणाली में नैतिकताएवंसाइबर सुरक्षा विषयों पर व्याख्यान दिये गये।

कार्यक्रम की शुरूआत करते हुये प्रभारी डॉ. बी. आर. मीणा नेबताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य भ्रष्टाचार के प्रतिकूल प्रभावों के बारे में आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना और इसका मुकाबला करने के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना है। कार्यशाला के दौरान उक्त सप्ताकह के अन्त र्गत आयोजित निबन्धऔ एवं वाद विवाद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्यर अतिथि द्वारा पुरस्का र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम को संकलित करते हुये डॉ. एस.के. वेदी, वरिष्ठर अनुसंधान अधिकारी द्वारा कार्यशाला में उपस्थित होने के लिये तथा भ्रष्टाचार को मिटाने पर जोर देते हुये सभी प्रतिभागियोंएवं मुख्‍य अतिथि का धन्यशवाद ज्ञापित किया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...