जयपुर. रावत पब्लिक स्कूल ,प्रताप नगर एवम अक्षेंद्र वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के मध्य दानोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक , रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक एव अक्षेंद्र वेलफेयर सोसायटी के सचिव नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 7 दिवसीय इस कार्यक्रम में अन्नदान,समय दान,सेवा दान, श्रम दान,वस्त्र दान,क्षमा दान एवम पुस्तक दान को सम्मलित किया गया है।
इसमें प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिदिन किसी न किसी दान में अपना सहयोग देना होगा। इस कार्यक्रम के तहत सभी विद्यार्थी जरूरतमंदों तक जाकर अपना यथा संभव योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया की पूरी टीम कर्मठता और लगन के साथ इस पुण्य कार्य में संलग्न है गांधी जयंती के अवसर पर भी ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन पर जाकर विद्यालय की शिक्षिकाओं एवम अक्षेंद्र वेलफेयर सोसायटी के सभी सदस्यों ने वस्त्र दान और पुस्तक दान किया। इसी दिवस वृद्धाश्रम में जाकर समयदान एवम अन्नदान का आयोजन हुआ।
विद्यालय के सभी 2000 से अधिक विद्यार्थी एवम स्टाफ के साथ अक्षेंद्र वेलफेयर सोसायटी के 3000 से अधिक वॉलंटियर इस अभियान में संलग्न है। रावत एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन एवम अक्षेंद्र वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष बी एस रावत ने सभी को अभियान की सफलता हेतु बधाई देते हुए उसमे अधिक से अधिक सहयोग करने का अनुरोध किया। रावत पब्लिक स्कूल,प्रताप नगर की प्राचार्या मैत्रेयी शुक्ला ने सभी विद्यार्थियो को दानोत्सव में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।