जयपुर बिड़ला ऑडिटोरियम में सुझाव आपका-संकल्प हमारा अभियान लॉन्च करने के अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कांग्रेस पर जमकर बरसे। सीएम अशोक गहलोत के 2030 मिशन पर साधा निशाना, कहा – ये गिनती भूल गए हैं। जानें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बड़ी बातें।
जयपुर. जयपुर बिड़ला ऑडिटोरियम में सुझाव आपका-संकल्प हमारा अभियान लॉन्च करने के अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कांग्रेस पर जमकर बरसे। जे.पी. नड्डा ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदल दी। लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी ने राज किया, वे राज कैसा था? वादे करो, बेवफा हो जाओ, भूल जाओ और फिर नए वायदे लेकर अगले चुनाव में खड़े हो जाओ। मोदी जी ने संस्कृति को बदला और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू की, जो कहा है वो करेंगे। जो करेंगे उसको आगे बढ़ाएंगे। अब ऐसी संस्कृति आ गई कि जो कहा था वो किया है, जो नहीं कहा था वे भी करके दिया है।
जयपुर में जेपी नड्डा की बड़ी बातें
- मोती डूंगरी गणेश मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया।
- आशीर्वाद लेकर भाजपा ने अभियान का आगाज किया।
- जो कहा था वह किया है, जो नहीं कहा था वह भी किया है।
- पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से निजात दिलाया।
- आईएएम का कहना है भारत की गरीबी 12 फीसद घटी है।
- हम दिल्ली के टिकट से जो कर सकते थे किया।
- गरीबों को हर साल हेल्थ इंश्योरेंस दिया।
- कांग्रेस का मकसद है लूट, हमारा मकसद है गरीबों को ताकत देना।
- कांग्रेस ने आपसी खींचतान में पांच साल गुजार दिए।
- कांग्रेस की भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की नीति है।
- लाल डायरी का मुद्दा उठाने पर MLA की छुट्टी की।
- अब इनको घर पर बिठाओ और भाजपा को काम दो।
- भाजपा जब कोई संकल्प पत्र निकालती है, तो वह केवल राजनीतिक दस्तावेज ही नहीं होता बल्कि वह हमारा आगे कार्य करने का लक्ष्य होता है।
- पार्टी ने तय किया है कि किसी का भी सुझाव हम न छोड़ें। मुझे विश्वास है कि ये कार्यक्रम सफल होगा और अपना राजस्थान आपके सुझाव से एक मजबूत और विकसित राज्य बनेगा।
- सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ अभियान के अंतर्गत 15 दिन में 200 विधानसभाओं में जाना है। वहां लोगों से संपर्क करना और लाखों कार्यकर्ताओं के माध्यम से राजस्थान को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ हमें चलना है।
- राजस्थान को बदनाम कांग्रेस सरकार की नीति कर रही है।