जयपुर . वन विभाग राजस्थान सरकार और द अर्थ एसोसिएशन द्वारा वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक किया जा रहा है । जिसका शुभारंभ जयपुर स्थित “नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क” में किया गया ।
उपवन संरक्षक संग्राम सिंह कटियार वन्य जीव सप्ताह में अधिक से अधिक जन सहभागिता हो इसके लिए विभिन्न विद्यालयों से विद्यार्थियों को इस सप्ताह में हो रही वन्य जीव सुरक्षा हेतु प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया.
इस अवसर पर द अर्थ एसोसिएशन की पहल पर स्कूल और कॉलेजों के सैकड़ो विद्यार्थी और शिक्षकगण ने बायोलॉजिकल पार्क में पहुंच कर वन अधिकारियों के साथ अपने विचार साझा किए और उनके द्वारा बताए गए वन्य जीवों की सुरक्षा व संवर्धन के लिए संकल्पित हुए ।
वन अधिकारियों के साथ सभी विद्यार्थी एवम शिक्षकों ने पार्क का भ्रमण किया और वन्य जीवों की आदतों और उनके व्यवहार के बारे में जाना, एवम उनके संरक्षण के लिए सभी एकजुट होकर उनके अधिकारों को सुरक्षित रखे.
सहायक वन संरक्षक रघुवीर मीणा ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वन्यजीवों के बारे में बताते हुए यह भी बताया कि किस प्रकार वन्य जीव विलुप्त हो रहे हैं और उनके संरक्षण के लिए वन विभाग के साथ-साथ जन सहयोग की अपेक्षा की जाती है. यदि वन एवं वन्य जीवन संरक्षण में सहयोग दें तो विलुप्त हो रही प्रजातियों को बचाया जा सकता है और वन्य जीवों के प्रति सहानुभूति उत्पन्न हो सके.
इस दौरान द अर्थ एसोसिएशन की डायरेक्टर डॉ.हेमलता शर्मा जी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से वन्य जीवों की सुरक्षा और उनके प्रति सहानुभूति का भाव विद्यार्थियों में पैदा होता है ।
द अर्थ एसोसिएशन के बैनर तले विगत दो वर्षो से वन्य जीव संरक्षण व संवर्धन और पर्यावरण सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत कालेज और स्कूल के विद्यार्थी और शिक्षाविदो के माध्यम से वैज्ञानिक दृष्टिकोण और हमारे नैतिक और सामाजिक दायित्वों के बारे में बताया जाता है ,जिससे उनमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता आए और वन्य जीवों के प्रति मानवीय मूल्यों का भाव हो ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अरविंद माथुर, क्षेत्रीय वन अधिकारी नितिन शर्मा, रेंजर गौरव चौधरी, रिटायर्ड वन अधिकारी बनवारी लाल शर्मा , डॉ. सुनीता शेखावत, डॉ. सची शर्मा , यशदीप पाराशर , कार्तिकेय शुक्ला, जलज शर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे l